Delhi Air Pollution

Delhi Air Pollution: दिल्ली में क्लाउड सीडिंग से प्रदूषण में कमी, पीएम10 में 41.9% तक गिरावट

Delhi Air Pollution:  दिल्ली सरकार ने हाल ही में मयूर विहार और बुराड़ी में क्लाउड सीडिंग का पायलट प्रोजेक्ट किया। अब इसके शुरुआती नतीजे सामने आए हैं। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, इस प्रयोग के बाद PM10 प्रदूषण में अधिकतम 41.9% तक कमी आई। साथ ही शहर के कई हिस्सों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) में भी सुधार देखा गया।

दिल्ली का मौजूदा AQI 279 दर्ज किया गया है। दिल्ली-NCR में दिन और रात की ठंड बढ़ गई है, लेकिन प्रदूषण की समस्या अभी भी बनी हुई है। मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार सुबह हल्का कोहरा, दिनभर धुंध और बादलों का जमावड़ा रहने की संभावना है, जिससे लोगों की परेशानी बढ़ सकती है।

पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि यह सिर्फ एक शुरुआती कदम है। उन्होंने बताया, ‘बादलों में नमी कम होने के बावजूद PM में कमी देखी गई। फिर भी हमारा काम सिर्फ क्लाउड सीडिंग पर निर्भर नहीं है। हम तकनीक के साथ नागरिक भागीदारी और सख्त नियमों को जोड़कर सुधार ला रहे हैं।’

दिल्ली में प्रदूषण अभी भी गंभीर है। आज सुबह इंडिया गेट का AQI 319 और लोधी रोड का 325 रहा। राजधानी और NCR में वायु प्रदूषण ‘बहुत खराब’ श्रेणी में है, जिससे लोगों को सांस लेने में मुश्किल हो रही है। हवा धीमी होने की वजह से प्रदूषण और जमा हो रहा है।

विशेषज्ञों का कहना है कि क्लाउड सीडिंग मदद कर सकती है, लेकिन स्थायी सुधार के लिए सड़क सफाई, वाहन उत्सर्जन जांच, कचरा प्रबंधन और सख्त नियमों जैसे कई उपाय जरूरी हैं।

Read more:- Delhi Cloud Seeding: दिल्ली की हवा फिर हुई जहरीली, क्लाउड सीडिंग की कोशिश भी रही नाकाम

More From Author

Rishikesh Protest: ऋषिकेश में शराब ठेके के खिलाफ उग्र प्रदर्शन, संगठनों ने ठेका किया सील

Instagram New Feature

Instagram New Feature: अब पुरानी रील्स ढूंढना हुआ आसान, इंस्टाग्राम का नया फीचर लाइव!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *