Delhi Airport Bus Fire: दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI Airport) पर मंगलवार दोपहर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एयर इंडिया की एक बस अचानक आग की लपटों में घिर गई। यह बस एयर इंडिया की ग्राउंड हैंडलिंग कंपनी एआईएसएटीएस (AI SATS) द्वारा संचालित की जा रही थी। हादसे के समय बस खाली थी, जिससे बड़ा नुकसान या जनहानि होने से बच गया।
कैसे हुई घटना
अधिकारियों के अनुसार, बस मंगलवार दोपहर टर्मिनल-3 के पास खड़ी थी, तभी अचानक उसके पिछले हिस्से में आग लग गई। मौके पर धुआं और लपटें उठती देख एयरपोर्ट स्टाफ में हड़कंप मच गया। घटना के समय बस में कोई यात्री या सामान नहीं था।
पुलिस उपायुक्त (DCP) विचित्र वीर ने बताया, ‘आग लगने के वक्त बस में केवल चालक मौजूद था। उसने तुरंत मदद के लिए सूचना दी। किसी के घायल या हताहत होने की खबर नहीं है।’
फायर ब्रिगेड की तत्पर कार्रवाई
एयरपोर्ट प्रशासन के मुताबिक, डायल (Delhi International Airport Limited) की फायर टीम कुछ ही मिनटों में मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया। इस दौरान न तो किसी उड़ान संचालन में बाधा आई और न ही यात्रियों को कोई असुविधा हुई। एयरपोर्ट परिसर में हालात जल्द ही सामान्य हो गए।
वही डायल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर कहा – ‘आज दोपहर ग्राउंड हैंडलर द्वारा संचालित एक बस में मामूली आग लगी थी। हमारी एआरएफएफ (Airport Rescue and Fire Fighting) टीम ने तुरंत प्रतिक्रिया दी और कुछ ही मिनटों में आग बुझा दी।’
आग लगने की वजह की जांच जारी
एआईएसएटीएस, जो एयर इंडिया और एसएटीएस ग्रुप का संयुक्त उद्यम है, ने बयान जारी कर कहा है कि वे घटना की वजह की जांच कर रहे हैं और एयरपोर्ट अधिकारियों के साथ पूरा सहयोग कर रहे हैं। प्रारंभिक जांच में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी बाकी है।

