दिल्ली : AQI 500 के पार, जानें 11 दिसंबर तक कैसा रहेगा मौसम?
दिल्ली में प्रदूषण के स्तर में उतार-चढ़ाव का सिलसिला पहले की तरह जारी है. वायु प्रदूषण का स्तर एक बार फिर राजधानी के कई इलाकों में गंभीर श्रेणी में पहुंच गया है. विगत तीन दिनों की गिरावट के बाद मंगलवार को वायु प्रदूषण में अचानक बढ़ोतरी दर्ज की गई.
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक दिल्ली खासकर बाहरी दिल्ली के कई इलाकों में प्रदूषण का स्तर बेहद खतराक स्थिति में पहुंच गया है. भारत मौसम विभाग के अधिकारियों का कहना है कि आगामी कुछ दिनों तक दिल्ली में धुंध और कोहरे दोनों का डबल अटैक का दौर बना रह सकता है.
वेबसाइट https://www.aqi.in/in/ के मुताबिक नई दिल्ली में वर्तमान PM2.5 का स्तर WHO द्वारा तय मानकों से 11.3 गुना अधिक दर्ज किया गया, जो मंगलवार की तुलना में ज्यादा है. एक दिन पहले एक्यूआई WHO के तय मानक से 10 गुना ज्यादा प्रदूषण दर्ज किया गया था.
वेबसाइट https://www.aqi.in/in/ के अनुसार बुधवार की सुबह नरेला में एक्यूआई 514, मुंडका में 510, बवाना में 437, पूछ खुर्द में 506, डीडीए द्वारका में 421, आईटीआई जहांगीरपुरी एक्यूआई 403 और अलीपुर में 399 दर्ज किया गया.
भारत मौसम विभाग दिल्ली की मानक वेधशाला के मुताबिक मंगलवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 25.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आगामी 11 दिसंबर तक तापमान में कमी आने की संभावना है. अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री तक पहुंचने का अनुमान है. राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार तक वेदर कमोबेश वर्तमान हालात में ही बने रहने का पूर्वानुमान है.
मौसम विज्ञानियों का कहना है कि पहले की तुलना में अब हवा की गति में सुधार आया है. उम्मीद है कि अगले कुछ दिनों के दौरान वायु गुणवत्ता सूचकांक में कमी देखने को मिले. फिलहाल, सुबह के समय धुंध और कोहरा छाए रहने की संभावना है.