Delhi Blast News: दिल्ली कार ब्लास्ट मामले में जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे कई चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। अब इस मामले में जांच एजेंसियों को बड़ा सुराग मिला है। आतंकी आदिल के मोबाइल फोन से डिलीट की गई व्हाट्सएप चैट्स को जांच एजेंसियों ने बरामद कर लिया है। इन चैट्स में आदिल अपने हैंडलर से लगातार एडवांस सैलरी और पैसों की मांग करता नजर आ रहा है।
उसकी 5, 6, 7 और 9 सितंबर की ये चैट्स दिखाती हैं कि आरोपी को उस वक्त पैसों की सख्त जरूरत थी और वह बार-बार गिड़गिड़ा रहा था। जांच अधिकारियों को आशंका है कि इन्हीं पैसों का इस्तेमाल दिल्ली ब्लास्ट को अंजाम देने में किया गया हो। सूत्रों के मुताबिक, ब्लास्ट के लिए इस्तेमाल हुए कुल 26 लाख रुपये में से करीब 8 लाख रुपये की व्यवस्था खुद आदिल ने ही की थी। पूछताछ में मुजम्मिल ने बताया कि आदिल को ‘ट्रेजरार’ बोला जाता है।

5 सितंबर को आदिल ने चैट में लिखा, ‘गुड आफ्टरनून सर… मैंने सैलरी क्रेडिट करने के लिए रिक्वेस्ट की थी। आपकी बहुत मदद होगी, पैसों की बहुत ज़रूरत है.’ वह यह भी कहता है कि पैसे उसी अकाउंट में डाल दिए जाएँ, जो पहले दिया गया था।
अगले दिन, 6 सितंबर को आदिल फिर मैसेज करता है, ‘गुड मॉर्निंग सर, आप कर दीजिए। आपका आभार रहेगा।’
7 सितंबर को उसकी बेचैनी बढ़ जाती है और वह लिखता है, ‘सर, सैलरी जल्द से जल्द चाहिए… प्लीज़, आपकी मदद होगी।’
9 सितंबर को भी आदिल गिड़गिड़ाते हुए कहता है, ‘प्लीज़ कल कर दीजिए, मुझे बहुत ज़रूरत है।’
इस बीच, NIA ने फरीदाबाद से डॉ. उमर उन नबी के सातवें साथी शोएब को गिरफ्तार किया। बताया गया है कि शोएब ने डॉ. उमर को रहने की जगह दी थी और हमले से पहले लॉजिस्टिक मदद भी की थी।
Read more:- Delhi Blast News: दिल्ली ब्लास्ट केस में नया खुलासा, फरीदाबाद से गिरफ्तार हुआ शोएब
