Delhi car blast: दिल्ली में लाल किले में जांच में लगातार नई खबरें सामने आ रही हैं। ऐसे में अब धमाके का नया CCTV वीडियो सामने आया है। बता दें, यह वीडियो लाल किला अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन के अंदर का है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे 40 फीट नीचे बना पूरा मेट्रो स्टेशन जोर से हिल रहा है। यह वीडियो 10 नवंबर की शाम 6:51 बजे का बताया जा रहा है। धमाका इतना जोरदार था कि स्टेशन के अंदर मौजूद खाने की दुकान का काउंटर भी हिल गया। उस समय वहां खड़े लोग डरकर तुरंत पीछे हटने लगे और कुछ ही सेकंड में स्टेशन में भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। कई लोग घबराकर दौड़ते हुए दिखाई दिए।
इस ब्लास्ट की जांच अब हरियाणा के नूंह जिले के पिनगवां इलाके तक पहुंच गई है। जांच एजेंसी ने खाद बेचने वाले दिनेश सिंगला उर्फ डब्बू को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। आरोप है कि डब्बू ने अल-फलाह यूनिवर्सिटी के डॉक्टर मुजम्मिल शकील को बिना किसी लाइसेंस और रिकॉर्ड के अमोनियम नाइट्रेट दिया। बताया जा रहा है कि यही अमोनियम नाइट्रेट धमाका करने के लिए इस्तेमाल किया गया था। कानून के अनुसार, अमोनियम नाइट्रेट रखने और बेचने के लिए लाइसेंस जरूरी होता है, लेकिन डब्बू के पास वह नहीं था।
VIDEO | Delhi: CCTV visuals from inside Lal Quila Metro Station capture moments during the car blast near Red Fort that killed 13 people and injured several others on November 10.
(Source: Third Party)#RedFort #DelhiCarBlast pic.twitter.com/Pmc5S02nYn
— Press Trust of India (@PTI_News) November 15, 2025
जो नया CCTV फुटेज सामने आया है, उसमें शुरुआत में सब कुछ सामान्य नजर आता है। यात्री आराम से चल रहे होते हैं, दुकानों से सामान ले रहे होते हैं। तभी अचानक तेज झटका आता है और पूरा स्टेशन हिलने लगता है। स्टेशन के अंदर रखी कई चीजें हिलती हैं और आवाजें सुनाई देती हैं। यह वही समय था जब स्टेशन के बाहर ट्रैफिक सिग्नल के पास खड़ी कार में धमाका हुआ।
एक अधिकारी ने बताया कि यह फुटेज धमाके की तीव्रता और उसके असर को समझने में बहुत मदद कर रही है। धमाके के बाद लाल किला मेट्रो स्टेशन को तुरंत बंद कर दिया गया। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) लगातार अपडेट दे रहा है। DMRC ने कहा है कि स्टेशन अगले आदेश तक बंद रहेगा क्योंकि सुरक्षा जांच और समीक्षा अभी चल रही है।
Read more:- Delhi car blast: IED से उड़ाया गया दिल्ली धमाके में शामिल उमर नबी का पुलवामा घर

