उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव होने में बस कुछ ही समय शेष बच रखा है जिसे देख राजनीतिक दल जनता के बीच पहुंचकर उन्हें अपने पाले में लाने की पूरी कोशिश कर रहे है। इसी कड़ी में अब आम आदमी पार्टी भी उत्तराखंड पहुंचकर नव परिवर्तन यात्रा शुरु करने की कसरत में है, जिसके लिए तीन जनवरी को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल स्वयं उत्तराखंड दौरे पर पहुंचने की तैयारी कर रहे है। तीन जनवरी को अरविंद केजरीवाल उत्तराखंड के देहरादून आएंगे, जहां से वह नव परिवर्तन यात्रा की शुरुआत करेंगे, साथ ही एक विशाल जनसभा को संबोधित भी करेंगे।
यह भी पढ़ें-पीएम मोदी के बाद जनवरी में राहुल गांधी कर सकते है हल्द्वानी रैली
दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री गोपाल राय द्वारा दिल्ली के सीएम केजरीवाल की देहरादून आने तथा उनके द्वारा परिवर्तन यात्रा शुरु करने की जानकारी दी गई है। आम आदमी पार्टी की परिवर्तन यात्रा नौ जगहों पर निकाली जाएगी, इसके लिए पार्टी तीन लाख नव परिवर्तन प्रमुख बनाएगी, और 11647 बूथों पर अध्यक्ष की नियुक्ति की जाएगी। नव परिवर्तन यात्रा गंगोत्री, टिहरी, श्रीनगर, बागेश्वर, अल्मोड़ा, हल्द्वानी, देहरादून, हरिद्वार तथा काशीपुर में निकाली जाएगी, वहीं यात्रा की शरुआत देहरादून से की जाएगी, साथ ही आम आदमी पार्टी के तमाम नेता परिवर्तन यात्रा में शामिल होंगे।
सिमरन बिंजोला