दिल्ली एनसीआर में वायु प्रदूषण कम होने का नाम नहीं ले रहा है। यहां के एक्यूआई स्तर में लगातार उतार-चढ़ाव जारी है दिल्ली के कई इलाकों का एक्यूआई स्तर कई जगहों पर 400 के पार पंहुच चुका है। जो कि बेहद खराब स्थिति में पंहुच चुका है। जिसके चलते लोगों काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पूरे दिल्ली-एनसीआर में कोहरे ने पूरी तरह चादर ओढ़ी हुई है।
मौसम विभाग के ताजा आंकड़ों के अनुसार दिल्ली-एनसीआर का आज का एक्यूआई स्तर 293 दर्ज किया गया है। वहीं दिल्ली के आनंद विहार इलाके में भी वायु प्रदूषण से हालात बेहद खराब हो रखे हैं यहां का सबसे बेहद खराब श्रेणी में सुबह का 398 एक्यूआई दर्ज किया गया है जिसमें कुल मिलाकर दिल्ली में वायु प्रदूषण के चलते दिल्ली की हवा बहुत दूषित हो चुकी है लोगों को सांस लेने में तक मुश्किल हो रही है।
यह भी पढे़ं- पीएम मोदी ने भी सीडीएस रावत व अन्य शूरवीरों को किया नमन
साथ ही दिल्ली के साथ यूपी हरियाणा में हालात बेहद खराब हो रखे है। यहां उत्तर प्रदेश के ताजनगरी में एक्यूआई में भी उतार-चढ़ाव लगातार जारी है जिसके चलते राजधानी लखनऊ के कई इलाकों में भी स्थिति खराब है यहा का एक्यूआई स्तर 220 दर्ज किया गया है।
आरती राणा