दिल्ली : बारिश का अलर्ट, जानिए कैसा रहेगा आज का मौसम?
नई दिल्ली: पिछले कई दिनों से प्रदूषण की मार झेल रहे दिल्ली एनसीआर के लोगों को थोड़ी राहत मिली है. सोमवार की तुलना में मंगलवार को एक्यूआई (Delhi AQI Today) में आंशिक सुधार के संकेत हैं. हवा की रफ्तार बढ़ने से दिल्ली एनसीआर में जमा प्रदूषण अब हवा के साथ आगे निकलने लगा है. इससे प्रदूषण के स्तर में थोड़ी कमी आई है. वहीं आगामी 9 नवंबर को दिल्ली-एनसीआर में बारिश होने के आसार हैं, यदि बारिश होती है तो लोगों को प्रदूषण से और राहत मिलेगी.
दिल्ली में आज का मौसम:मौसम कार्यालय के मंगलवार को मुख्य रूप से आसमान साफ रहने का पूर्वानुमान जताया है और अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं. शहर में सोमवार को सापेक्ष आर्द्रता का स्तर 35 से 98 प्रतिशत दर्ज किया गया.
https://twitter.com/ANI/status/1721686371834986921/photo/1?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1721686371834986921%7Ctwgr%5E4e9586e636875727ab98949b7eb33054de50787c%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fd-21739005232929500429.ampproject.net%2F2310201815000%2Fframe.html
दिल्ली एनसीआर में पिछले दो सप्ताह से हवा की गति धीमी थी. हवा 4 से 6 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही थी. इससे वायुमंडल में मौजूद प्रदूषण के कण आगे नहीं निकल पा रहे थे. 6 नवंबर की शाम से हवा की रफ्तार बढ़ी है. मेटोकास्ट वेबसाइट के अनुसार दिल्ली में 10 से 14 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल रही है. इससे वायुमंडल में मौजूद प्रदूषण के कारण हवा के साथ उड़ जा रहे हैं. इससे प्रदूषण के स्तर में गिरावट आई है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़े देखें तो 6 नवंबर शाम 4 बजे दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 421 दर्ज किया गया था. 7 नवंबर सुबह 6:30 बजे दिल्ली का एक्यूआई 396 दृज किया गया.
दिल्ली NCR में पिछले कई दिनों से ग्रेटर नोएडा का एयर क्वालिटी इंडेक्स बढ़ा हुआ है. 7 नवंबर की सुबह ग्रेटर नोएडा पूरे दिल्ली एनसीआर में सबसे ज्यादा प्रदूषित रहा. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार यहां का एयर क्वालिटी इंडेक्स 432 दर्ज किया गया है.
पूरी दिल्ली के औसत एक्यूआई में भले ही गिरावट आई हो लेकिन 36 में से 17 स्थान ऐसे हैं, जहां एक्यूआई 400 से अधिक है. यानी इन इलाकों में प्रदूषण गंभीर श्रेणी में बना हुआ है. सात नवंबर सुबह 6:30 बजे दिल्ली के शादीपुर का एक्यूआई 424, डीटीयू का 418, आरके पुरम का 434, पंजाबी बाग 437, आईजीआई एयरपोर्ट 407, नेहरू नगर 421, द्वारका सेक्टर-8 407, पटपडगंज 420, डॉक्टर करणी सिंह शूटिंग रेंज 409, सोनिया विहार 414, जहांगीरपुरी 426, रोहिणी 444, विवेक विहार 414, ओखला फेस-2 422, मुंडका 414, आनंद विहार 438 और न्यू मोती बाग का एक्यूआई 409 दर्ज किया गया.