Delhi resident Jyoti Khanna threatened to kill
रिपोर्टर ,,,,,सतीश कुमार मसूरी :: मसूरी देहरादून मार्ग स्थित फोर्ट अपार्टमेंट रायल आर्चिड होटल निवासी ज्योति खन्ना ने कोतवाली में तहरीर दी है कि उनकी संपत्ति पर बिना अनुमति के घुसने तथा जान से मारने की धमकी देने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाय जिस पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 452, 504, 506 व 427 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है जिसकी जांच की जायेगी।
कोतवाली में ज्योति खन्ना पत्नी नितिन खन्ना ने तहरीर दी है कि उनकी संपत्ति पर ऋषि शर्मा, इंदु शर्मा निवासी फोर्ट अपार्टमंेंट एवं हुकम सिंह निवासी मसूरी और अन्य ने बिना अनुमति के घुसकर घर के दरवाजे तोड़ दिए और उनका मीटर उखाड़ कर अपना मीटर लगा दिया जिसकी सूचना उन्होंने पुलिस के 100 नंबर पर दी जिस पर पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे और उन्होंने तहरीर देने को कहा इसके बाद शाम को छह बजे कुछ लोग शराब पीकर आये उस समय मेरी बहू सिमरन घर में अकेले थी उन्होंने धमकी दी कि यहां से चले जाओ वरना बुरा होगा वहीं मसूरी निवासी हुकम सिहं ने फोन पर धमकी दी जिसकी शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी की गई।
मसूरी कोतवाल डीएस कोहली ने बताया कि संबंधित लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पुलिस जांच कर रही है पुलिस ने मामले का संज्ञान लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया और दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।