Delhi Rohini Accident news

Delhi Rohini Accident news: तेज़ रफ्तार SUV रात में हुई बेकाबू, गेट तोड़कर 20 फीट अंदर जा पहुँची

Delhi Rohini Accident news: राजधानी दिल्ली से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहाँ एक कार अनियंत्रित होकर इतनी रफ़्तार से घर में घुस गई कि उसने पूरे घर के सामान को तहस-नहस कर दिया। जी हाँ, ये घटना रोहिणी की है, जहाँ एक SUV कार सोमवार रात 1.30 बजे सीधे घर के मुख्य गेट से टकरा गई। बात करें उस घर की तो उसमें एक 70 साल की बुज़ुर्ग महिला मौजूद थी। हालाँकि सौभाग्य से महिला को गंभीर चोट नहीं आई, लेकिन कार के घुसने के कारण घर के अंदर रखा सारा सामान टूट गया। साथ ही रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस घटना से घर के मालिक को काफी नुकसान हुआ है। देखें वायरल वीडियो-

 

बता दें, ये पूरी घटना CCTV में कैद हो गई। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे ब्लैक कार नियंत्रण से बाहर होकर अचानक फुटपाथ पर चढ़ जाती है। फिर ज़ोरदार टक्कर मारते हुए घर के लोहे के मुख्य गेट को तोड़ते हुए अंदर घुस जाती है। घर के अंदर टीवी से लेकर फ्रीज, अलमारी, सोफा- लगभग सारा सामान बिखर गया। और महिला के ऊपर भी कुछ चीज़ें गिरीं, जिससे उन्हें हल्की चोट भी आई है। इस घटना के बाद कार सवार मौके से फरार हो गया। वहीं, कार घर के अंदर लगभग 15-20 फीट तक चली गई।

पुलिस के मुताबिक, कार सवार ड्राइवर नशे में था या फिर वह फ़ोन पर बातचीत कर रहा था, जिससे उसका नियंत्रण खो गया। फ़िलहाल पुलिस इसकी जाँच कर रही है।

Read more:- National Basketball Player Death: हरियाणा में बास्केटबॉल प्रैक्टिस के दौरान दो बड़े हादसे, एक की मौत, एक गंभीर घायल

More From Author

National Basketball Player Death

National Basketball Player Death: हरियाणा में बास्केटबॉल प्रैक्टिस के दौरान दो बड़े हादसे, एक की मौत, एक गंभीर घायल

Delhi Blast News

Delhi Blast News: दिल्ली ब्लास्ट केस में नया खुलासा, फरीदाबाद से गिरफ्तार हुआ शोएब

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *