Delhi Weather: दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों (NCR) में एक बार फिर मौसम करवट लेने वाला है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, आज (31 जनवरी) रात से ही दिल्ली-NCR में गरज-चमक और तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश शुरू हो सकती है। 1 फरवरी को लेकर विभाग ने ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है, जिसका असर उत्तर भारत के कई राज्यों में देखने को मिलेगा।
दिल्ली-NCR में कल कैसा रहेगा हाल?
1 फरवरी 2026 को दिल्ली-NCR समेत राजधानी के आसमान में दिनभर बादलों का डेरा जमा रहेगा, जिससे धूप निकलने की संभावना काफी कम है। मौसम विभाग के ताजा अनुमान के मुताबिक, सुबह से लेकर दोपहर तक गरज-चमक के साथ बारिश के एक-दो दौर देखने को मिल सकते हैं, जबकि शाम के वक्त भी हल्की बूंदाबांदी का सिलसिला जारी रहने की उम्मीद है। इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली तेज हवाएं मौसम में ठंडक घोलेंगी। तापमान की बात करें तो अधिकतम तापमान 17°C से 19°C और न्यूनतम तापमान 10°C से 12°C के बीच रहने का अनुमान है, जिससे ठंडी हवाओं के कारण दिन के समय कनकनी काफी बढ़ सकती है।
पहाड़ों पर बर्फबारी और मैदानों में अलर्ट
पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के सक्रिय होने के कारण पहाड़ों पर बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है:
- उत्तराखंड और हिमाचल: उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जैसे ऊंचे इलाकों में भारी बर्फबारी और निचले इलाकों में बारिश की चेतावनी है।
- अन्य राज्य: पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में भी 1 फरवरी को बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है।
कोहरे का भी रहेगा सितम
बारिश के साथ-साथ बिहार, उत्तर प्रदेश और पंजाब के कुछ हिस्सों में घना कोहरा छाए रहने की आशंका है। इससे विजिबिलिटी (दृश्यता) कम हो सकती है, इसलिए वाहन चलाने वालों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।
मौसम विभाग का कहना है कि यह बदलाव अगले 2-3 दिनों तक बना रह सकता है, जिससे फरवरी की शुरुआत ठिठुरन के साथ होगी।
Read more:- Delhi Weather: दिल्ली में बेमौसम बारिश से लुढ़का पारा,कोहरे के कारण यातायात ठप

