देहरादून में लगातार डेंगू के मामले बढ़ने से स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम की चिंताए बढ़ रही है । जानकारी के अनुसार देहरादून में 5 और नए डेंगू मरीजों के केस आए है जिसके बाद देहरादून में डेंगू मरीजो की संख्या 48 हो गई है जिससे स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम की चिंताए और बढ़ गई है ।
देहरादून के मुख्य चिकित्सा डॉ मनोज उप्रेती के अनुसार बारिश जैसे ही कम होगी तो डेंगू के मामले बढ़ने लगेंगे । देहरादून में हमेशा 4 से 5 केस पाए जा रहे है । डेंगू के बढ़ते मामलो को देखते हुए सरकारी अस्पतालों में डेंगू के मरीजों के लिए सवा सौ बेड आरक्षित किए गए हैं. डेंगू की रोकथाम को लेकर जिला मलेरिया अधिकारी और नगर निगम की टीमें फागिंग अभियान चला रही है. इसके अलावा घरों और प्रतिष्ठानों में लार्वा पाए जाने पर नगर निगम को चालान काटने को कहा गया है. स्वास्थ्य विभाग का कहना है डेंगू के प्रति लोग जागरूक रहे. अपने घरों के आसपास साफ-सफाई रखें. जिससे डेंगू को बढ़ने से रोका जा सके.