उत्तराखंड

दून लूट पर DGP सख्त, अधिकारियों को दिए यह सख्त निर्देश

दून लूट पर DGP सख्त, अधिकारियों को दिए यह सख्त निर्देश देहरादून में कल ज्वैलरी शोरूम में हुई लूट की घटना पर सीएम नाराज, DGP से पूछा कौन हैं जिम्मेदार देहरादून ज्वैलरी शोरूम लूटकांड मामले में CM धामी सख्त, DGP और SSP को किया तलब, पुलिस ने भी किए कई खुलासे देहरादून(उत्तराखंड): देहरादून में ज्वैलरी शो रूम से 20 करोड़ लूट मामले में सीएम धामी ने सख्त रुख अपनाया है. मामले को लेकर आज उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पुलिस महानिदेशक और एसएसपी देहरादून को तलब किया. उन्होंने दोनों अधिकारियों से लूटकांड की जानकारी ली. साथ ही सीएम धामी ने जल्द से जल्द लूटकांड का खुलासा करने के सख्त निर्देश दिए. सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा सीएम धामी ने कहा अपराध में शामिल सभी लोगों और गिरोहों को जल्द से जल्द पकड़कर सलाखों के पीछे डाला जाए. उन्होंने कहा कानून व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. हमारा राज्य एक शांतिप्रिय राज्य है. यहां कानून व्यवस्था की स्थिति किसी भी हालत में बिगड़ने नहीं दी जाएगी. मामले में पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने भी आज देहरादून जिले के पुलिस अधिकारियों की बैठक ली. उन्होंने ज्वैलरी शोरूम डकैती मामले पर कड़े दिशा निर्देश जारी किए. इस दौरान पुलिस महानिदेशक ने डकैती के बाद अब तक हुई जांच की प्रगति रिपोर्ट भी अफसरों से जानी. :प्रथमदृष्टया कार भी चोरी की प्रतीत हो रही है. देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने बताया ने बताया बरामद कार की तलाशी में गाड़ी के अंदर से विभिन्न प्रांतों की तीन नंबर प्लेट्स बरामद हुई हैं. उन्होंने बताया कार भी चोरी की प्रतीत हो रही. कार का इंजन और चेसिस नंबर घिस दिया गया. जिससे कार के बार में कुछ भी पता न चल सके. देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने बताया अब तक के साक्ष्यों से लग रहा है बदमाशों ने इस पूरी घटना को अंजाम देने के लिए महीनों से प्लानिंग की थी. जिसके तहत रेकी, ट्रांसपोर्ट,हथियारों का इंतजाम किया गया. महीनों की तैयारी के बाद बड़े ही शातिराना ढ़ंग से लूट की इस बड़ी घटना को अंजाम दिया गया.देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने कहा बदमाशों की धरपकड़ के लिए विभिन्न टीमों का गठन किया गया है. सभी को अलग अलग टास्क दिया गया है. बता दें 9 नवंबर 2023 को राज्य स्थापना दिवस के मौके देहरादून में ज्वैलरी शोरूम में बड़ी डकैती को अंजाम दिया गया . दिनदहाड़े हुई इस डकैती में हथियारबंद बदमाश ज्वैलरी शोरूम में घुसकर करोड़ों की ज्वैलरी लेकर फरार हो गए. ये घटना पुलिस मुख्यालय और सचिवालय से कुछ ही दूरी पर घटी. इस घटना ने देहरादून पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिये हैं. जब यह घटना घटी उस दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू देहरादून में ही मौजूद थी. इसी दिन शाम को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी देहरादून पहुंचे. यानी वीवीआईपी मूवमेंट के कारण देहरादून पुलिस शहर में भारी सुरक्षा व्यवस्था का दावा कर रही थी, लेकिन इस बीच इतनी बड़ी घटना घट गई. उत्तराखंड के इतिहास की सबसे बड़ी डकैती: पूरा पुलिस महकमा राष्ट्रपति की सुरक्षा में जुटा हुआ था, वहीं दूसरी ओर इसी बात का फायदा उठाकर बिहार के कुख्यात गिरोह ने देहरादून शहर के राजपुर रोड में स्थित रिलायंस गोल्ड शोरूम में धावा बोल दिया. दिन दहाड़े बंदूकों की नोंक पर डकैतों ने 20 करोड़ से अधिक रुपए और जेवरात लूट लिए. इसे उत्तराखंड के इतिहास की सबसे बड़ी डकैती बताया जा रहा है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button