धामी सरकार ने इन आईएएस अधिकारियो के विभागों मे किया फेरबदल देखिए
तत्काल प्रभाव से निम्नलिखित अधिकारियों को उनके नाम के सम्मुख अंकित विभाग / पदभार में से स्तम्भ 4 में उल्लिखित पदभार से अवमुक्त करते हुए स्तम्भ-5 में उल्लिखित पद पर तैनात किए जाने/अतिरिक्त प्रभार दिए जाने का निर्णय लिया गया है :-
मीनाक्षी सुन्दरम् -प्रबन्ध निदेशक, Uttarakhand Investment and Infrastructure Development Board (UIIDB) का अतिरिक्त प्रभार
श्री विनोद सुमन-सचिव, कृषि एवं कृषक कल्याण का अतिरिक्त प्रभार,
दीपेन्द्र कुमार चौधरी- सचिव, सचिवालय प्रशासन, सामान्य प्रशासन एवं प्रोटोकाल का अतिरिक्त प्रभार, शेष यथावत
विनीत कुमार:-नितिका खण्डेलवाल के मातृत्व अवकाश पर रहने की अवधि के दौरान निदेशक, आई.टी.डी.ए. एवं निदेशक, यूसैक का अतिरिक्त प्रभार।
रणबीर सिंह चौहान:निदेशक, उद्यान का प्रभार हटाया गया
दीप्ति सिंह:-निदेशक, उद्यान का अतिरिक्त प्रभार, शेष यथावत।