उत्तराखंड

धामी सरकार ने इन आईएएस अधिकारियो के विभागों मे किया फेरबदल देखिए

धामी सरकार ने इन आईएएस अधिकारियो के विभागों मे किया फेरबदल देखिए तत्काल प्रभाव से निम्नलिखित अधिकारियों को उनके नाम के सम्मुख अंकित विभाग / पदभार में से स्तम्भ 4 में उल्लिखित पदभार से अवमुक्त करते हुए स्तम्भ-5 में उल्लिखित पद पर तैनात किए जाने/अतिरिक्त प्रभार दिए जाने का निर्णय लिया गया है :- मीनाक्षी सुन्दरम् -प्रबन्ध निदेशक, Uttarakhand Investment and Infrastructure Development Board (UIIDB) का अतिरिक्त प्रभार श्री विनोद सुमन-सचिव, कृषि एवं कृषक कल्याण का अतिरिक्त प्रभार, दीपेन्द्र कुमार चौधरी- सचिव, सचिवालय प्रशासन, सामान्य प्रशासन एवं प्रोटोकाल का अतिरिक्त प्रभार, शेष यथावत विनीत कुमार:-नितिका खण्डेलवाल के मातृत्व अवकाश पर रहने की अवधि के दौरान निदेशक, आई.टी.डी.ए. एवं निदेशक, यूसैक का अतिरिक्त प्रभार। रणबीर सिंह चौहान:निदेशक, उद्यान का प्रभार हटाया गया दीप्ति सिंह:-निदेशक, उद्यान का अतिरिक्त प्रभार, शेष यथावत।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button