Dharmendra Prayer Meet in Delhi

Dharmendra Prayer Meet: पति धर्मेंद्र को याद कर भावुक हुईं अभिनेत्री हेमा मालिनी

Dharmendra Prayer Meet: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के निधन के बाद उनकी याद में गुरुवार, 11 दिसंबर को डॉ. अंबेडकर अंतर्राष्ट्रीय केंद्र में प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर उनकी पत्नी और बॉलीवुड अभिनेत्री हेमा मालिनी बेहद भावुक नजर आईं। वही इस आयोजन में करीबी रिश्तेदार और कुछ फिल्मी जगत के लोग और कई राजनीतिक हस्तियां भी मौजूद रहीं। जिनमें गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, किरण रिजिजू और बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर का नाम शामिल है.

Dharmendra Prayer Meet

बता दें इस आयोजन में हेमा मालिनी ने मंच से धर्मेंद्र के साथ अपने जीवन का जिक्र करते हुए कहा कि फिल्मी दुनिया में साथ काम करते हुए उनका रिश्ता असली जिंदगी में भी मजबूत हुआ। उन्होंने कहा, ‘जिस शख्स के साथ मैंने कई फिल्मों में प्यार का अभिनय किया, वही मेरे जीवनसाथी बन गए। हमारा प्यार सच्चा था और हमने हर मुश्किल का सामना एक साथ किया। वह मेरे लिए एक समर्पित जीवनसाथी और प्रेरणादायक स्तंभ बनकर हर कदम पर मेरे साथ खड़े रहे।’

Dharmendra Prayer Meet

हेमा मालिनी ने कहा, ‘कभी सोचा नहीं था कि मेरी ज़िन्दगी में एक ऐसा दिन आएगा जब मुझे ऐसे शोक सभा रखनी होगी, वो भी मेरे धरम जी के लिए।’ उन्होंने पति धर्मेंद्र के अधूरे सपनों और उनकी अनकही इच्छाओं का जिक्र करते हुए बताया कि वह किताब लिखने के बहुत शौकीन थे। उन्होंने कहा, ‘धरम जी कमाल की कविताएं लिखते थे।

उन्होंने उर्दू शायरी में भी दिलचस्पी ली थी और हमेशा किसी न किसी मौके पर शेर सुनाते रहते थे। मैंने उनसे कहा था कि यह सब लिख कर किताब बनानी चाहिए, लेकिन यह काम अधूरा रह गया।’ शोक सभा में धर्मेंद्र की बेटियां ईशा और अहाना देओल भी उपस्थित थीं। उनके अलावा कंगना रनौत और अरुण गोविल भी नजर आए।

उन्होंने अपनी बेटियों के बारे में बताते हुए कहा कि धर्मेंद्र उनके लिए एक वात्सल्य से भरे पिता थे और अपने पांच पोते-पोतियों के सबसे प्यारे नाना बने रहे है। हेमा मालिनी ने कहा, ‘धरम जी कहते थे कि हमारी ये खूबसूरत फुलवारी है, इसे हमेशा प्यार से संभाल कर रखना।’

धर्मेंद्र का निधन 24 नवंबर को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में हुआ था। सांस लेने में तकलीफ के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन कुछ दिन बाद घर पर इलाज के दौरान उनका निधन हो गया। उनकी याद में आयोजित यह प्रार्थना सभा भावपूर्ण और श्रद्धांजलि से भरी रही, जिसमें उपस्थित सभी लोग भावुक हो उठे।

Also Follow HNN24x7 on Youtube

Read more:- Dharmendra Prayer Meet: मुबंई में ‘सेलिब्रेशन ऑफ लाइफ’ का आयोजन, अभिनेता धर्मेंद्र को दी गई भावपूर्ण श्रद्धांजलि

More From Author

Friday OTT Release

Friday OTT Release: दिसंबर के दूसरे हफ्ते रिलीज़ होंगी ये 6 एंटरटेनिंग सीरीज़

Indigo Flight Cancel

Indigo Flight Cancel होने पर,बेटे को परीक्षा दिलाने के लिए पिता ने रातभर चलाई कार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *