उत्तराखंडHNN Shorts

जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ली सिविल मिलिट्री लाइजन की बैठक, इस संदर्भ में चर्चा

जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ली सिविल मिलिट्री लाइजन की बैठक, इस संदर्भ में चर्चा गोपेश्वर से विनय उनियाल : सिविल मिलिट्री लायजन से संबधित विभिन्न प्रकरणों के समाधान एवं अग्रिम चौकियों तक विकास कार्यो को बढाने के लिए जिलाधिकारी हिमांशु खुराना की अध्यक्षता में मंगलवार को सिविल मिलिट्री लायजन कॉन्फ्रेंस की बैठक हुई। बैठक में सेना व आईटीबीपी से संबधित भूमि अधिग्रहण, हस्तांतरण के विभिन्न प्रकरणों सहित अग्रिम चौकियों तक विकास कार्यो को आगे बढ़ाने के संदर्भ में चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने आर्मी, आईटीबीपी सहित विभिन्न विभागीय अधिकारियों को आपस में बेहतर तालमेल और समन्वय बनाकर सीमावर्ती क्षेत्रों में विकास योजनाओं का क्रियान्वयन करने पर जोर दिया। उन्होंने निर्देशित किया कि सेना व आईटीबीपी से संबधित भूमि अधिग्रहण, हस्तांतरण, अवैध कब्जा आदि समस्याओं का जल्द से जल्द निस्तारण किया जाए। अग्रिम चौकियों पर विद्युतीकरण हेतु सोलर प्लांट की स्थापना एवं पेयजल व्यवस्था हेतु आईटीबीपी को शीघ्र इसका कार्य शुरू कराने को कहा। वही सीमावर्ती गांवों में होमस्टे संचालन शुरू कराने के निर्देश दिए। इस दौरान विभिन्न विकास कार्यो को लेकर चर्चा करते हुए सभी के सुझाव भी लिए गए। बैठक में अपर जिलाधिकारी डा.अभिषेक त्रिपाठी, जिला पर्यटन विकास अधिकारी एसएस राणा सहित आर्मी, आईटीबीपी, बीआरओ, एलआईयू एवं रेखीय विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button