हल्द्वानी के कैंप कार्यालय में डीएम नैनीताल से धीराज गर्ब्याल ने सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट को लेकर नगर निगम, पालिका और नगर पंचायत के अधिकारियों के साथ एक बैठक की है जिसमें लोगों के घरों से निकलने वाले कूड़े को किस तरीके से सही जगह पर डंप किया जाए। उसको लेकर चर्चा की गई है।
यह भी पढे़ं-नौचंदी थाने में भाजपाइयों का हंगामा
डीएम ने कहा रामनगर और लाल कुआं में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट को लेकर अच्छा काम किया जा रहा है। कालाढूंगी और भीमताल में नगर पंचायत को कूड़ा फेंकने के लिए जमीन जिला प्रशासन द्वारा स्वीकृत करा दी गई है और कूड़े के ढेर को सही तरीके से उठाने और उसको डंपिंग जोन में फेंके जाने की व्यवस्था किस तरह हो इसको लेकर उनके द्वारा अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।