विधानसभा चुनाव जल्द से होने की तैयारियां की जा रही है, आयोग के साथ- साथ पार्टियों द्वारा भी चुनाव को लेकर सारी व्यवस्थाएं की जा रही है। इसी बीच बताया जा रहा है कि पांच जनवरी के बाद किसी भी दिन उत्तर प्रदेश, पंजाब समेत अन्य पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की घोषणा की जा सकती है। विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने तैयारियां तेज कर दी है, चुनाव आयोग द्वारा अगले सप्ताह से उत्तर प्रदेश, पंजाब सहित पांच राज्यों में दौरे किए जाएंगे।
चुनाव के जल्द से होने के लिए आयोग द्वारा इन राज्यों का दौरा शुरु किया जा रहा है, वहीं चुनाव की घोषणा होने से पहले चुनाव आयोग सुरक्षा व्यवस्थाओं सहित बाकी सारी जरुरी व्यवस्थाओं की समीक्षा राज्यों में करेगा। वर्ष 2017 में उत्तर प्रदेश, पंजाब व अन्य राज्यों में 6 जनवरी को चुनाव की घोषणा की गई थी, इसी को देख अनुमानित है कि अब 11 या 12 जनवरी को यहां पर चुनाव की घोषणा की जा सकती है। दरअसल मार्च और अप्रैल में सीबीएसई समेत राज्यों में शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को प्रस्तावित किया गया है, जिसे देख चुनाव आयोग द्वारा मार्च से पहले- पहले चुनाव संपन्न कराने की तैयारियां की जा रही है।
सिमरन बिंजोला