देश में कोविड-19 के संक्रमण का दर तेजी से बढ़ता जा रहा है वहीं राजधानी दिल्ली में भी कोरोना महामारी ने रफ्तार पकड़ ली है। दिल्ली में भारी संख्या में लोग कोरोना की चपेट में आ रहे हैं। इसी बीच आज दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल दोपहर 12:00 बजे राज्य में बढ़ रहे कोरोना को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।
राजधानी में कोविड-19 के प्रकोप बढ़ता जा रहा है साथ ही इससे छुटकारा पाने के लिए दिल्ली सरकार तैयारियों में लगी हुई है। आज दोपहर को आयोजित प्रेस वार्ता में सीएम अरविंद केजरीवाल कोरोना को लेकर कुछ अहम निर्णय ले सकते हैं। बीते दिनों सीएम केजरीवाल की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है तथा वह होम आइसोलेशन में है।
यह भी पढ़े-उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग की शुरु हुई बैठक
दिल्ली में कोविड-19 के नियमों का सख्ती से पालन कराया जा रहा है। विकेंड कर्फ्यू भी लगया गया था किंतु इतने सख्त नियमों के बावजूद कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ाता जा रहा हैं।
अंजली सजवाण