उत्तराखंड में लगातार बिजली खरीदने के बावजूद राहत मिलती नहीं दिख रहीं हैं। बिजली की मांग और आपूर्ति के लिए उत्तराखंड रोज लगभग 16 करोड़ रुपये के अतिरिक्त बिजली खरीद रहा हैं। गुरुवार को भी राज्य के फर्नेश अधोंगो में दो जबकि छोटे शहरों मे व ग्रामीण क्षेत्रों में एक-एक घंटे की कटौती की गई। राज्य में शुक्रवार को बिजली की मांग 47.44 एमयू तक पहुंचने की आशंका जताई जा रही है। इसके अतिरीक्त 45.24 एमयू की व्यवस्था हो चुकी हैं।
शुक्रवार को बिजली के इंतजाम के क्रम में बाजार से 14.15 एमयू बिजली खरीदी जा चुकी हैं। ऐसे में संभावना यहीं जताई जा रही हैं कि आज फर्नेश उद्योगों में दो घंटे, ग्रामीण और छोटे शहरों में एक घंटे तक का पावर कट रह सकता है। 250 करोड़ रुपये की ओवरड्रा लिमिट के सापेक्ष यूपीसीएल 100 करोड़ से अधिक का ओवरड्रा कर चुका है।
यह भी पढे़ं- उत्तराखंड में आधी रात को घर में घुसे 12 डकैत, महिलाओं को पीटा
यूपीसीएल बैंकों से एफडी के विरुद्ध लोन लेकर बाजार से बिजली खरीद रहा है। यूपीसीएल के एमडी अनिल कुमार ने बताया कि आम जनता को पर्याप्त बिजली देने को सप्लाई सामान्य रखने के लिए सभी संसाधन का सहारा ले लिया हैं। उत्तराखंड में दूसरे राज्यों से अधिक बेहतर बिजली सप्लाई हो रही है।
प्रिया चाँदना