होमउत्तरप्रदेश

एक-दूसरे को बचाने के चक्कर में सभी डूबे

यूपी के बिजनौर सहर के आठ लोग ईद की छुट्टी मनाने के लिए कोटद्वार पहुंचे थे। वे नदी में नहाने के मकसद से दुगड्डा मार्ग पर आमसौड़ और दुर्गादेवी के बीच खोह नदी में पहुंच गए। शाम चार बजे के करीब उनमे चार लोग नदी में नहाने के लिए उतरे तभी एक युवक गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा।

देखते ही देखते वह डूब गया। यह देखकर उसके दोस्त उसे बचाने का लिए भागे ओर एक-दूसरे को बचाने के चक्कर में चार लोग नदी में डूब गए। चार लोगों के डूबने की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में वहा के लोग एकत्र हो गए और उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी। सुचना मिलते ही एसडीआरएफ और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। जब तक उन 4 युवको को नदी से निकाला गया उनकी मौत हो चुकी थी।

यह भी पढे़ं-कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष उदयभान की आज चंडीगढ़ में होगी ताजपोशी

कोतवाल विजय सिंह ने बताया कि डूबे युवकों के साथी ने मृतकों की पहचान की। जिनमें नदीम (42) वर्ष,जैब (29) वर्ष,गुड्डू (24) वर्ष,गालिब (15) वर्ष शामिल हैं।

प्रिया चाँदना

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button