उत्तराखंड के पू्र्व मुख्यमंत्री व प्रदेश कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष हरीश रावत के इंटरनेट मीडिया पोस्ट से कांग्रेस पार्टी में काफी हलचल मची हुई थी, जिसे देख दिल्ली हाईकमान ने पू्र्व मुख्यमंत्री सहित तमाम उत्तराखंड के कांग्रसी नेताओं को दिल्ली में बैठक के लिए बुलाया। बीते दिन पू्र्व सीएम दिल्ली हाईकमान की बैठक से वापस लौट आए है, हरीश रावत के लौटने पर पार्टी कार्यकर्ताओं व समर्थकों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। पू्र्व सीएम हरीश रावत ने बीते दिन मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि चुनाव में प्रचार की पूरी कमान मुझे सौंपे जाने को लेकर मैं हाईकमान का आभार व्यक्त करता हूं,
यह भी पढ़े-रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज देहरादून दौरे पर सैन्यधाम का करेंगे शिलान्यास
साथ ही कहा कि वह चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष है, और संकेत दिए कि चुनाव प्रचार- प्रसार उनके द्वारा दिए गए दिशा- निर्देश से ही किया जाएगा। आगामी विधानसभा चुनाव में कौन नेता प्रचार के लिए कहां और कब जाएगा यह सब आंकड़ा भी पू्र्व मुख्यमंत्री ही तय करेंगे, साथ ही प्रचार में लगा हुआ सारा हिसाब किताब का लेखा- जोखा भी कांग्रेस प्रदेश चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष हरीश रावत ही देखेंगे। वहीं आज शाम प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में चुनाव से संबंधित गठित समितियों के पदाधिकारियों से पू्र्व सीएम मुलाकात करेंगे।
सिमरन बिंजोला