महाराष्ट्र के ठाणे जिले के भिवंडी के एक वृध्दाश्रम में 67 लोगों के साथ स्टाफ के पांच लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि पाए गये संक्रमितों में से 59 लोगों को कोविड-19 वैक्सीन की दोनों डोज लगने के बाद भी वह लोग संक्रमित पाए गए हैं। बाकी बचे लोगों को कोविड की पहली डोज लग चुकी है।
संक्रमित पाए गए लोगों को इलाज के लिए जिले के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया जा रहा है। देश में आ रहे कोविड के नए संक्रमितों को लेकर सरकार ने भी चिंता जताई है। क्योंकि देश ने बड़ी मुश्किल से कोरोना के संक्रमण की स्थिति सामान्य हुई है।
यह भी पढ़ें- विधानसभा 2022 चुनाव को लेकर दिल्ली में सीएम धामी से लिया फीडबैक
अब हालात बिगड़े तो इस संक्रमण को काबू पाना बहुत मुश्किल हो जाएगा क्योंकि अगर संक्रमण फैला तो यह संक्रमण बहुत तेजी से फैलेगा और यह और जो संक्रमण के स्ट्रेन आए थे यह उन सब से खतरनाक बताया जा रहा है। इसलिए कोविड नियमों का पालन सभी को करना होगा।
आरती