February Movie Releases

February Movie Releases: फरवरी में ये 6 फिल्में देंगी आपको एंटरटेनमेंट का डोज

February Movie Releases: साल के पहले महीने में सनी देओल की फिल्म ‘बॉर्डर 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया। अब फरवरी के महीने में भी कई फिल्में रिलीज होने जा रही हैं, जो थिएटर में धमाल मचाने के लिए तैयार हैं। इस लिस्ट में शाहिद कपूर की ‘ओ रोमियो’ से लेकर तापसी पन्नू की ‘अस्सी’ जैसी फिल्में शामिल हैं। इसके साथ ही, फरवरी में कुछ फिल्मों का आपस में क्लैश भी देखने को मिलेगा।

ओ रोमियो

February Movie Releases -O' Romeo
Image credit-x

    ओ रोमियो विशाल भारद्वाज के निर्देशन में बनी एक रोमांटिक एक्शन थ्रिलर है, जिसमें शाहिद कपूर और तृप्ति डिमरी अहम रोल में हैं। फिल्म 13 फरवरी 2026 को रिलीज होगी। इसके अलावा, फिल्म में फरीदा जलाल, तमन्ना भाटिया, नाना पाटेकर और दिशा पटानी भी लीड रोल में हैं।

    अस्सी

    February Movie Releases -Assi

      तापसी पन्नू और निर्देशक अनुभव सिन्हा की जोड़ी एक बार फिर अस्सी में नजर आएगी। यह एक जासूसी थ्रिलर है, जिसमें तापसी एक वकील का किरदार निभा रही हैं। फिल्म 20 फरवरी 2026 को रिलीज होगी। इसके अलावा, फिल्म में मनोज पाहवा, रेवती और जीशान अय्यूब भी हैं।

      दो दीवाने शहर में

        मृणाल ठाकुर और सिद्धांत चतुर्वेदी की फिल्म दो दीवाने शहर में एक रोमांटिक ड्रामा है। यह फिल्म 20 फरवरी 2026 को रिलीज होगी और अस्सी से क्लैश करेगी। फिल्म के अन्य कलाकारों में इला अरुण और आयशा रजा शामिल हैं।

        वध 2

          संजय मिश्रा और नीना गुप्ता की ‘वध 2’ 2022 की फिल्म वध का सीक्वल है। यह क्राइम ड्रामा 6 फरवरी 2026 को रिलीज होगी। फिल्म में मिश्रा और नीना के अलावा मानव विज और सौरभ सचदेवा भी अहम भूमिका में हैं।

          द केरल स्टोरी 2

            ‘द केरल स्टोरी 2’ 2023 की बड़ी हिट फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ का सीक्वल है। यह फिल्म 27 फरवरी 2026 को रिलीज होगी। फिल्म के निर्देशक कामाख्या नारायण सिंह हैं और इसका निर्माण विपुल अमृतलाल शाह ने किया है।

            भाभीजी घर पर हैं!

              सुपरहिट टीवी शो ‘भाभीजी घर पर हैं!’ अब बड़े पर्दे पर फिल्म बनकर आ रही है। इस फिल्म का नाम ‘भाबीजी घर पर हैं! फन ऑन द रन’ है और यह 6 फरवरी 2026 को रिलीज होगी। फिल्म में आसिफ शेख, शुभांगी अत्रे और रोहिताश्व गौड़ जैसे कलाकार हैं। यह फिल्म वध 2 से टकराएगी।

              फरवरी 2026 का महीना बॉलीवुड के शौकीनों के लिए खास होने वाला है, क्योंकि इस महीने ढेर सारी फिल्में रिलीज होने जा रही हैं, जो दर्शकों को हर तरह का मनोरंजन देने वाली हैं।

              Read more:- Border 2 ने जीता दर्शकों का दिल, फिल्म को मिल रहा जबरदस्त रिस्पॉन्स

              More From Author

              food poisoning

              तेलंगाना के सरकारी हॉस्टल में Food Poisoning से छात्रों की तबियत बिगड़ी

              Kanpur News

              Kanpur News: ‘मैं धर्म के रास्ते रहूंगा…’ वीडियो बनाकर कानपुर के युवक ने की आत्महत्या