रुड़की के भगवानपुर इंड्रस्ट्रिल एरिया में देर रात एक खड़े हुए ट्रक में अचानक आग लग गई, देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया, जिसके बाद यह आग इतनी बढ़ी कि आस-पास क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने बमुश्किल आग पर काबू पाया लेकिन तबतक ट्रक का आगे का हिस्सा काफी हद तक जल चुका था।
यह भी पढ़ें-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की सर्वदलीय बैठक
जानकारी के मुताबिक भगवानपुर थाना क्षेत्र के रायपुर में श्री अम्बा फैक्ट्री के बाहर हाइवे पर खड़े एक कंटेनर में देर रात अचानक आग लग गई, जिसके बाद वहां अफरा-तफरी मच गई, सूचना दमकल विभाग को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने बमुश्किल आग पर काबू पाया और बड़ा हादसा होने से बचा लिया, जिसके बाद आस-पास के लोगों ने राहत के सांस ली, बताया जा रहा है कि जिस समय कंटेनर में आग लगी उस समय ट्रक सवामी और ट्रक चालक ट्रक में मौजूद नही थे।