कांग्रेस नेता व पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य का हल्द्वानी गैस गोदाम रोड के निकट रिया पैलेस बैंक्वेट नाम का हॉल है, बैंक्वेट हॉल के गोदाम को हल्द्वानी के रहने वाले किसी व्यक्ति ने किराए पर लिया है, जहां गोदाम में टेंट समेत कई उपयोगी सामान रखा गया है वहीं आज सुबह 11 बजकर पन्द्रह मिनट के आसपास शॉर्ट सर्किट के कारण गोदाम में आग लग गई।
गोदाम में आग लगने से वह पूरे हॉल में जा पहुंची, देखते ही देखते आग ने विक्राल रुप धारण कर लिया, जिसके बाद आसपास के लोगों व हॉल में मौजूद सभी में हड़कंप के हालात उत्पन्न हो गए। हॉल में मौजूदा लोगों द्वारा फायर ब्रिगेड को आग की सूचना दी गई मौके पर पहुंच फायर ब्रिगेड आग बूझाने की पूरी कोशिश कर रही है, हालांकि आग पर पूरी तरह से अभी काबू नहीं पाया गया है।
यह भी पढ़ें- पीलीभीत में चोरों ने किराने की दुकान से की 3 लाख की चोरी
बैंक्वेट हॉल में आग लगने से लाखों रुपये के नुकसान की सूचना मिली है, आग की सूचना कांग्रेस नेता व पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य को मिलने पर यशपाल आर्य व उनके बेटे संजीव आर्य मौके पर हॉल पहुंच चुके है। फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों द्वारा लगातार आग बूझाने का कार्य किया जा रहा है, वहीं आग लगने के कारणों का अभी उचित पता नहीं चल पाया है, साथ ही आग लगने से लगभग आठ से दस लाख के नुकसान का फिलहाल अनुमान लगाया जा रहा है।
सिमरन बिंजोला