दीपावली पर हुई आतिशबाजी, दिवाली पर पटाखों ने बिगाड़ी दिल्ली की हवा
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में दीपावली के बाद से प्रदूषण बढ़ने लगा है. दीपावली पर हुई आतिशबाजी का प्रदूषण दिल्ली एनसीआर से बाहर नहीं निकल पा रहा है. दरअसल हवा की रफ्तार बहुत कम है और अगले पांच दिन तक हवा की रफ्तार कम ही रहेगी. जिससे दिल्ली एनसीआर का प्रदूषण आगे नहीं निकल पाएगा. वहीं, अन्य कारणों से प्रदूषण लगातार हो रहा है, जिससे प्रदूषण बढ़ रहा है.
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़े देखें तो दीपावली के दिन 12 नवंबर को दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (अक्यूआई) 218 और 13 नवंबर को अक्यूआई 358 दर्ज किया गया. प्रदूषण के स्तर में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. 14 नवंबर की सुबह 7:30 बजे दिल्ली का अक्यूआई 366 दर्ज किया गया. इतना ही नहीं दिल्ली एनसीआर के शहरों का भी प्रदूषण दीपावली के बाद से बढ़ रहा है.
https://twitter.com/AHindinews/status/1724238387786506652/photo/1?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1724238387786506652%7Ctwgr%5E9b5736c6f357303c0a21b20ac4fa3013359b1024%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fd-137263115522699333.ampproject.net%2F2310271806000%2Fframe.html
संभवदिल्ली एनसीआर में 14 नवंबर को 3 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पश्चिमी हवाएं चलेंगी. 15 नवंबर को 2.8 किलोमीटर प्रति घंटे और 16 नवंबर को 5 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी. 20 नवंबर तक हवा की रफ्तार कम रहेगी. 21 नवंबर को हवा की रफ्तार 10 किलोमीटर प्रति घंटा होने की उम्मीद है. हवा गिरफ्तार बढ़ने से दिल्ली एनसीआर में जमा प्रदूषण आगे निकलेगा इसके बाद ही लोगों को प्रदूषण से कुछ राहत मिलेगी
अन्य कारणों से भी हो रहा प्रदूषण: दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रोफेसर व पर्यावरणविद डॉक्टर जितेंद्र नागर के मुताबिक दीपावली पर हुई आतिशबाजी का प्रदूषण दिल्ली एनसीआर से हवा चलने के कारण आगे नहीं निकल पा रहा है. वहीं, दूसरी ओर पराली जलाने वाहनों से निकलने वाले धुएं, सड़कों व अन्य स्थानों से उड़ने वाली धूल, कूड़ा जलाने समेत अन्य कारणों से लगातार प्रदूषण हो रहा है.