हेमकुंड साहिब यात्रा के लिए संगतों का पहला जत्था रवाना
हेमकुंड साहिब के कपाट खुलने की प्रक्रिया के तहत आज ऋषकेश से पंचप्यारों की अगवाई में पहला जत्था हेमकुंड साहिब के लिए रवाना हो गया, कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह ने शिरकत की । इस दौरान गुरुद्वारा ट्रस्ट के अध्य्क्ष जनक सिंह और उपाद्यक्ष नरेंद्र जीत बिंद्रा ने बताया कि यात्रा पर जाने वाले संगतों का आगमन शुरू हो गया है, जिसके तहत पहला जत्था ऋषकेश से रवाना हो गया है, इस दौरान परमेन मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल मगर महापौर अनीता मंगाई आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़े-सल्ट में आंधी तूफान से उड़ा पॉली हाउस
इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी संगतों को हेमकुंड साहिब यात्रा की शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि वैसे तो वह कई बार इस यात्रा के प्रारंभ होने के मौके पर आते रहे हैं लेकिन यह पहला मौका है जब वे बतौर मुख्य सेवक के रूप में शामिल हुए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि बिना गुरुकृपा के कुछ भी नहीं होता। प्रदेश में चार धाम यात्रा के साथ ही हेमकुण्ड यात्रा शुरू हो रही है।