उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत लालकुआं विधानसभा से चुनाव लड़ रहे है, पूर्व सीएम को लालकुआं से टिकट मिलने के बाद लालकुआं की सीट अचानक से सभी 70 विधानसभा सीटों में से एक अलग ही हॉट सीट बन गई। कांग्रेस पार्टी के सबसे फैमस नेता हरीश रावत चुनावी शंखनाद के लिए पूरी तरह से मैदान में डटे हुए है, हालांकि बीजेपी पार्टी भी लालकुआं विधानसभा से पूरा जोर लगाने में जुटी हुई है।
बीजेपी पार्टी लालकुआं में प्रचार के लिए अपने दो स्टार प्रचारकों को उतार चुकी है। भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर व भोजपुरी गायक और दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी स्टार प्रचारक के रूप में लालकुआं आ चुके है, लेकिन कांग्रेस पार्टी से पूर्व सीएम हरीश रावत ने स्वयं ही कमान संभाली हुई है।
यह भी पढ़ें-केशव प्रसाद मौर्य आज करेंगे रामपुर का दौरा
लालकुआं विधानसभा से हरीश रावत खुद ही स्टार प्रचारक बन रखे है। हरीश रावत राजनीति में सबसे बड़े चेहरे के रुप में है, इसके साथ ही पूर्व सीएम कांग्रेस पार्टी से सीएम पद की दावेदारी भी निभा रहे है। हरीश रावत इस बार के विधानसभा चुनाव में लालकुआं सीट से चुनावी मैदान में उतरे है।
सिमरन बिंजोला