उत्तराखंड विधानसभा चुनाव की नजदीकी के चलते आज पूर्व सीएम हरीश रावत द्वाराहाट विधानसभा क्षेत्र के चौखुटिया विकासखंड क्षेत्र में पहुंचे है। हरीश रावत द्वाराहाट विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी मदन सिंह बिष्ट के प्रचार में द्वाराहाट पहुंचे है। कांग्रेस प्रत्याशी मदन सिंह बिष्ट ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार उत्तराखंड में बनने वाली है और सरकार बनने के बाद सबसे पहले क्षेत्र में रुके हुए विकास कार्यों को करेंगे।
सबसे पहले चौखुटिया हॉस्पिटल को 50 बैड आधुनिक हॉस्पिटल बनाया जायेगा साथ ही द्वाराहाट हॉस्पिटल को सभी सुविधाओं युक्त बनाया जायेगा, जिससे हमारे क्षेत्र की गरीब जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिल पाए, वहीं हरीश रावत ने अपना पूरा संबोधन कुमाऊनी भाषा में दिया और कहा कि हम लोकल उत्पादों को बढ़ावा देंगे दालें, भट्ट, गहत आदि को बाजार भाव देकर उत्पादक को उसकी उचित कीमत देने का काम भी करेंगे।
कांग्रेस सरकार बनते ही पहला कदम होगा कि गैस सिलेंडर को 500 रूपये तक करेंगे और बिजली पहले साल 100 यूनिट फ्री दूसरे साल 200 यूनिट फ्री करेंगे। कानूनी दायरे में रहकर पुरानी पेंशन को वापस लाने की कोशिश करेंगे और जो गोल्डन कार्ड बनाकर भाजपा सेवानिवृत कर्मचारियों को ठगने का कार्य कर रही है, उसको पटरी पर लाकर सही कार्य करेंगे।
यह भी पढ़ें- अगले तीन सालों में 400 नई वंदे भारत ट्रेनों को लाया जाएगा
महिला समूहों से बनेंगे बाजार
महिलाओं द्वारा छोटे उत्पाद जैसे आचार, मुरब्बा, जैम, चटनी को बंद डिब्बों में पैक करके महिला समूहों के माध्यम से बाजार बनाएंगे। हरीश रावत के चौखुटिया पहुंचने पर कांग्रेसी जहां बहुत उत्साहित नजर आए वही छेत्रीय जनता में भी एक अलग ही खुशी देखी जा रही है, विशेषकर महिलाओं में उनकी कहीं बातों का काफी असर देखा गया।
सिमरन बिंजोला