उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री व गढ़वाल लोकसभा सीट से सांसद तीरथ सिंह रावत आज चमोली दौरे के दौरान कर्णप्रयाग पहुंचे यहां पहुंचने पर बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं यहां विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेने आया हूँ। चारधाम यात्रा को लेकर गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने कहा कि यात्रा बहुत अच्छी चल रही है। प्रदेश सरकार व प्रशासन बहुत अच्छा कार्य कर रहा है। पौड़ी लोकसभा सीट से गढ़वाल सांसद व उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत एकदिवसीय चमोली दौरे पर है। उनके कर्णप्रयाग पहुंचने पर भाजपा के लोगों ने उनका फूल मालाओं के साथ स्वगत किया।
उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर मैं अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेने चमोली आया हूँ । साथ ही उन्होंने कहा कि पिछली बैठक में मैने अधिकारियों को कुछ काम भी दिए थे। उनकी भी जानकारी मुझे लेनी है। जनता की जो बिजली , पानी , सड़क , शिक्षा को लेकर समस्याए है उनको भी सुनने में यहां आया हूँ। गढ़वाल सासंद तीरथ सिंह रावत ने कहा कि दो साल से कोविड के कारण यात्रा नहीं चल पाई है। इस वर्ष चारधाम यात्रा बहुत अच्छी चल रही है।
यह भी पढ़ें- चंपावत में धामी के खिलाफ कैंपेन में हरीश रावत की एंट्री
जिससे हमारे कारोबारियों को लाभ भी हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तारीफ करते हुए तीरथ सिंह रावत ने कहा कि इतनी बड़ी महामारी में मोदी जी ने जो देश को संभाला है यदि देश किसी और के हाथों में होता तो हालात खराब हो जात। उन्होंने कहा कि जिन कोरोना किटों को हम पहले चाइना से खरीदते थे। वह आज हम खुद बना रहे है। चम्पावत के उपचुनाव को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि हम बीस हजार मतों से चम्पावत चुनाव को जीतने जा रहे है।