Gaurav Khanna

बचपन से जिद्दी और फोकस्ड हैं Gaurav Khanna, माता-पिता ने बताया खास किस्सा

Gaurav Khanna: बिग बॉस 19 का फिनाले इस बार काफी दिलचस्प रहा, वही शो के विजेता अभिनेता गौरव खन्ना रहे। उन्होंने ये शो लड़ाई-झगड़े की बजाय शांत और समझदारी दिखा कर जीता। शो जीतने के बाद गौरव के माता-पिता भी ख़ुशी जाहिर करते दिखे। और उन्होंने शो और उनसे जुड़ी कई बातों का भी खुलासा किया, आइये जानते हैं:

गौरव के माता-पिता ने उनकी जीत पर खुशी जाहिर की। पिता विनोद खन्ना ने बताया कि शुरुआत में बिग बॉस का माहौल उनके लिए मुश्किल था। वही घर में झगड़े और बहस लगातार देखने को मिल रही थी, जिससे उन्हें डर लग रहा था कि गौरव इस माहौल में टिक पाएंगे भी या नहीं। लेकिन धीरे-धीरे गौरव ने शांतिपूर्वक खेलते हुए सबका दिल जीत लिया।

गौरव के पिता ने यह भी कहा कि कुछ कंटेस्टेंट जैसे जीशान और अभिषेक अक्सर विवाद पैदा करते थे। खासकर जीशान की कई बातें उन्हें अच्छी नहीं लगीं। लेकिन गौरव ने कभी अपना संयम नहीं खोया और अपने खेल पर ध्यान रखा। गौरव की माँ ने उनके मास्टरशेफ जीतने के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि गौरव को शुरू में खाना बनाना बिल्कुल नहीं आता था, लेकिन उसने रात-दर-रात प्रैक्टिस की और मास्टरशेफ में जीत हासिल की। अब भी उसे गाजर का हलवा और बेसन के लड्डू बहुत पसंद हैं।

इसके अलावा गौरव के पापा ने एक और किस्सा बताया। फिनाले के दौरान, जब फरहाना ने गौरव से सवाल किया कि ‘तुम कौन से बड़े टीवी स्टार हो?’, तब भी गौरव ने शांत रहकर जवाब दिया। पिता ने कहा कि यह देखकर मुझे गर्व हुआ था। गौरव के माता-पिता ने यह भी बताया कि उनका बेटा बचपन से ही बहुत मेहनती है और जब वह सोच लेता है कि कुछ जीतना है तो वह जीत कर ही दिखाता है।

Read more:- शांत स्वभाव और समझदारी से गौरव खन्ना ने जीता ‘Bigg Boss 19’ का खिताब

Also Follow HNN24x7 on Youtube

More From Author

Smriti Mandhana

शादी टूटने के बाद Smriti Mandhana का इंस्टाग्राम पोस्ट वायरल, फैंस रह गए दंग

Vande Bharat Express

Vande Bharat Express ट्रेन तैयार, पटना से दिल्ली का सफर अब सिर्फ 11 घंटे में