गाजियाबाद के डिग्री कॉलेज में हिजाब को लेकर छात्राओं ने किया प्रदर्शन
यूपी के गाजियाबाद में हिजाब को लेकर प्रदर्शन का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार मोदीनगर गिन्नी देवी डिग्री कॉलेज में आज छात्राओं ने उस समय हंगामा कर दिया जब वह अपनी समस्या लेकर प्रिंसिपल कार्यालय में गई थीं। हिजाब पहन कर कॉलेज में प्रिंसिपल के कमरे में अपनी कुछ समस्याएं लेकर पहुंची छात्राओं से कॉलेज के प्रिंसिपल ने बात करने से मना कर दिया और कॉलेज से बाहर के लिए कह दिया, जिसके बाद कुछ छात्राएं सड़क पर आ गई और प्रिंसिपल के खिलाफ नारेबाजी की।
यह भी पढ़ें :- अधिवक्ता ने पुलिस पर लगाया सरकारी दस्तावेजों से छेड़छाड़ का आरोप
मौके पर मौजूद छात्रों से बातचीत की उनका कहना है कि जब वो अपनी समस्याओं को लेकर कालेज प्रिंसिपल के कमरे में गईं तो हिजाब की वजह से प्रधानाचार्य ने बातचीत से मना कर दिया और वहां से बाहर जाने के लिए बोल दिया। उन्होंने आधे घंटे प्रिंसिपल के कमरे के बाहर इंतजार भी किया, लेकिन जब वो बातचीत के लिए बाहर नहीं आईं तो छात्राएं सड़क पर आ गईं और नारेबाजी कर नाराजगी जताई। वहीं इस पूरे मामले को लेकर कॉलेज प्रिंसिपल का कहना है कुछ छात्राएं यूनिफार्म में नहीं थीं, उनको बाहर निकलने के लिए कहा गया, यदि उन्होंने बाहर कुछ हंगामा किया है तो इसकी जानकारी उन्हें नहीं है।
प्रिया चाँदना