लखनऊ के गोमतीनगर रेलवे स्टेशन को जल्द तीन नई ट्रेनों की भेंट मिलने वाली हैं। गोमतीनगर स्टेशन में 2 हफ्तों के भीतर मुंबई, माता वैष्णों देवी कटरा तथा कामाख्या के लिए तीन ट्रेनों को शुरू किया जाएगा।
रेलवे बोर्ड ने नॉर्थईस्ट रेलवे एमिनिस्ट्रेशन से इन ट्रेनों को लेकर नए पहलु से प्रस्ताव मांगा है। बीते दिन नॉर्थईस्ट रेलवे के महाप्रबंधक विनय कुमार त्रिपाठी को ही रेलवे बोर्ड का चेयरमैन तथ सीईओ बनने से यह आशा है की स्टेशन को भव्य बनाने की कोशिश को गति मिलेगी और जल्दी से बदलाव आएगा।
पूर्व में गोमतीनगर स्टेशन एक हाल्ट था किंतु पूर्व पीएम भारतरत्न अटल बिहारी बाजपेयी का ड्रीम इस स्टेशन को वर्डक्लास का बनना था। इसी को पूर्ण करने करने के लिए स्टार्टिंग में 2 नए प्लेफॉर्म बनाकर रेलवे ने इसे हाल्ट से स्टेशन में बदला साथ ही बाद में 2 और प्लेफॉर्म व वॉशिंग पिट लाइन बनाई गई। गोमतीनगर स्टेशन को रेल लेंड डेवल्पमेंट अथॉरिटी (आरएलडीए) क्लास स्टेशन के स्वरूप में बदले पर कार्य कर रही है।
यह भी पढ़ें- कटरा के वैष्णों देवी भवन में मची भगदड़ से हुई 12 लोगों की मौत
आचार संहिता लगने से पूर्व मिल सकती है यह भेंट
स्टेशन को बदलने के लिए नॉर्थइस्ट रेलवे ऐडमिनिस्ट्रेशन ने लखनऊ से माता वैष्णो देवी कटरा, कामाख्या के अतिरिक्त मुंबई के लिए पुष्पक एक्सप्रेस की क्लोन ट्रेन चलाने का प्रपोजल रेलवे बोर्ड को भेजा है। इन रेलों के लिए रैक भी अलॉट हो चुके है। गोरखपुर हेडक्वाटर्स के उच्च अधिकारी का कहना है कि आचार संहिता लगने पूर्व इन रेलों की भेंट गोमतीनगर को मिल सकती है साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी से इन रेलों को हरी झंडी दिखाने के लिए समय मांगा जा रहा है।
अंजली सजवाण