HNN Shortsbreaking newsउत्तराखंड

गोपेश्वर: रैपर बनने की चाह ने बनाया चोर, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Gopeshwar: The desire to become a rapper made a thief, the police arrested गोपेश्वर से विनय की रिपोर्ट : संजय सिंह निवासी गोपेश्वर द्वारा थाना गोपेश्वर में आकर तहरीर दी कि उनकी मन्दिर मार्ग स्थित मोबाइल एवं फोटोग्राफी की दुकान में देर रात को अज्ञात द्वारा ताला तोडकर दुकान से 5 मोबाइल फोन एवं 1 डीएसएलआर कैमरा व एक लेंस चोरी कर दिए गए। तहरीर के आधार पर थाना गोपेश्वर में मु0अ0सं0 10/2023 धारा 380, 457 भादवि दर्ज किया गया। सोमवार को घटना के शीघ्र खुलासे हेतु पुलिस अधीक्षक चमोली प्रमेन्द्र डोबाल व क्षेत्राधिकारी चमोली प्रमोद कुमार शाह के पर्यवेक्षण एवं नेतृत्व में एसओजी व थाना गोपेश्वर की संयुक्त पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा कुशल पतारसी सुरागरसी करते हुए 72 घंटे के भीतर ही अभियुक्त को कर्णप्रयाग- गौचर के बीच काफल ढाबा के पास से गिरफ्तार करते हुए चोरी की गयी शत प्रतिशत संपत्ति बरामद की गयी। जिसके बाद अभियुक्त को कोर्ट मे पेश कर जेल भेज दिया। अभियुक्त ने पूछताछ पर बताया गया कि वह रैपर एमसी स्टैन को आदर्श मानकर रैपर बनना चाहता था। जिसके लिए वह म्यूजिक सामग्री खरीद कर अपना रैप लॉच करना चाहता था। पैसों के अभाव के कारण उसके द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। पुलिस टीम मई उ0नि0 संजीव चौहान थाना गोपेश्वर कानि0 आशुतोष तिवारी एसओजी कानि0 चन्दन नागरकोटी एसओजी कानि0 राजेन्द्र सिंह रावत एसओजी कानि0 रविकांत आर्य एसओजी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button