उत्तराखंड
शासन ने आईएएस व पीसीएस अफसरों को दिया प्रमोशन
बता दें कि नौ साल की सेवा पूरी करने वाले 13 आईएएस अफसरों को शासन ने 6600 से 7600 ग्रेड का कनिष्ठ प्रशासनिक वेतनमान दे दिया है। इस संबंध में सचिव कार्मिक शैलेश बगौली ने शासनादेश जारी कर दिया।
शासन ने जिन आईएएस अधिकारियों की वेतन बढ़ोतरी की है, उनमें 2010 बैच के अधिकारी योगेंद्र यादव, उदयराज सिंह, देवकृष्ण तिवारी, उमेश नारायण पांडेय व राजेंद्र कुमार को यह लाभ मिलेगा।जबकि 2011 बैच के ललित मोहन रयाल व कर्मेंद्र सिंह को एक जनवरी 2020 से, 2013 बैच के डॉ. आनंद श्रीवास्तव व हरीश चंद्र कांडपाल, जनवरी 2022 से तथा 2014 बैच के मनुज गोयल, रोहित मीणा और संजय कुमार को एक जनवरी 2023 से वेतन बढ़ोतरी लाभ मिलेगा।
तो शासन ने 18 पीसीएस अफसरों को प्रमोट कर दिया है। सचिवालय में सचिव कार्मिक शैलेश बगोली की अध्यक्षता में 19 पीसीएस अफसरों की 5400 से 6000 ग्रेड पे के लिए डीपीसी हुई।