उत्तराखंड

शासन ने कर दी तैयारी ,इन अधिकारियों का होगा प्रमोशन

शासन ने कर दी तैयारी ,इन अधिकारियों का होगा प्रमोशन देहरादून : उत्तराखंड के इन IFS अफसरों की जल्द होगी पदोन्नति, PCCF पर तीन अफसरों की DPC की तैयारीउत्तराखंड में नए साल की शुरुआत में ही कई IFS अधिकारियों को प्रमोशन का तोहफा दिए जाने की तैयारी की जा रही है. राज्य में करीब 12 आईएफएस अफसरों को जल्द प्रमोशन का तोहफा मिलने जा रहा है. इसमें पीसीसीएफ, एपीसीसीएफ और सीएफ पद पर प्रमोशन होने हैं. सबसे ज्यादा प्रमोशन सीएफ पद पर होने जा रहे हैं. उधर, जल्द ही प्रमोशन की प्रक्रिया को मुख्य सचिव के स्तर पर लाये जाने की उम्मीद है.अधिकारियों का इंतजार जल्द होगा खत्म: उत्तराखंड में जल्द ही भारतीय वन सेवा से जुड़े कई अधिकारियों का इंतजार खत्म होने जा रहा है. जानकारी के अनुसार शासन स्तर पर इन अधिकारियों के प्रमोशन को लेकर तमाम तैयारी को पूरा कर लिया गया है और अब जल्द ही विभिन्न पदों पर डीपीसी की तैयारी है. खबर है कि इन अधिकारियों के प्रमोशन को लेकर सरकार ने हरी झंडी दे दी है और अब विभिन्न औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद राज्य में लंबे समय से इंतजार कर रहे गई अधिकारी प्रमोशन पा सकेंगे.उत्तराखंड में भारतीय वन सेवा के तीन एपीसीसीएफ रैंक के अधिकारियों को पीसीसीएफ पर पदोन्नति करने की तैयारी चल रही है. फिलहाल वन पंचायत में पीसीसीएफ का पद खाली हैं. तरह तीन खाली पदों के आधार पर तीन अधिकारियों को ही प्रमोट करने की खबर है. जबकि एक्स कैडर के साथ 6 अफसरों को प्रोन्नति करने पर भी चर्चा हो रही थी. लेकिन इस पर फिलहाल सहमति नहीं बन पाने की खबर है. राज्य में 1992 बैच के आईएफएस तीन अफसरों को इस पदोन्नति का लाभ मिलेगा. 1992 बैच के तीन अफसर में भवानी प्रकाश गुप्ता, कपिल कुमार जोशी और गिरजा शंकर पांडे का नाम शामिल है. राज्य में फिलहाल 1992 बैच के तीन अधिकारी ही कार्यरत है. जबकि 1992 बैच के सरगम सिंह रसायली रिटायर हो चुके हैं.पीसीसीएफ पद पर प्रमोशन के बाद खाली होने वाले एपीसीसीएफ पद पर भी प्रमोशन की प्रक्रिया आगे बढ़ने की खबर है. जानकारी के अनुसार यहां भी तीन आईएफएस अधिकारियों को प्रमोशन के लाभ मिल सकता है. इसमें 1999 बैच के तीन अधिकारियों को प्रमोशन दिया जा सकता है. राज्य में 1999 के तीन अधिकारी कार्यरत हैं, इसमें नरेश कुमार, मनोज चंद्रन और निशांत वर्मा का नाम शामिल है.राज्य में सबसे ज्यादा प्रमोशन भारतीय वन सेवा से जुड़े अधिकारियों के सीएफ पद पर होने जा रहे हैं. यह सभी अधिकारी 2010 बैच के हैं. इसमें 2010 बैच के चंद्रशेखर सनवाल और नीतू लक्ष्मी प्रतिनियुक्ति पर बताई जा रहे हैं. इन्हें पर्फोमा प्रमोशन मिलेगा. इसके अलावा नीतीश मणि त्रिपाठी फिलहाल देहरादून में डीएफओ के तौर पर काम कर रहे हैं, इनके अलावा मयंक शेखर झा का नाम भी शामिल है.         उधर साल 2010 बैच के कहकशा नसीम और कोको रोसे भी सीएफ पद पर प्रमोशन के लिए एलिजिबल है. इस तरह कुल 6 अधिकारियों के सीएफ पद पर प्रमोशन होने हैं.प्रमुख सचिव वन आर के सुधांशु फिलहाल छुट्टी पर चल रहे हैं और बताया जा रहा है कि 10 जनवरी के बाद प्रमुख सचिव के वापस लौटने पर प्रमोशन की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा. हालांकि डीपीसी की तारीख अभी तय नहीं है, और प्रमुख सचिव आर के सुधांशु के छुट्टी से वापस लौटने के बाद ही इसका निर्धारण हो पाएगा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button