3 दिवसीय दौरे पर नैनीताल पहुंचे राज्यपाल
उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह अपने तीन दिवसीय दौरे पर सरोवर नगरी नैनीताल पहुंचे। इस दौरान उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर देकर स्वागत किया गया। राज्यपाल अपने तीन दिवसीय दौरे के दौरान 27 मई को कुमाऊं विश्वविद्यालय के 17वें दीक्षांत समारोह में शिरकत करेंगे। इसके अलावा राज्यपाल नैनीताल में विभागीय अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा बैठक भी करेंगे।
पत्रकारों से बात करते हुए राज्यपाल ने कहा कि होम स्टे की योजना उत्तराखंड के पर्यटन को नई दिशा देने जा रही है। जिस तरह का उत्साह पर्यटकों में होम स्टे को लेकर है, वह अद्भुत है,आने वाले दिनों में होम स्टे उत्तराखंड की ग्रामीण अर्थव्यवस्था का मजबूत आधार बनेगी। उन्होंने कहा कि जिस तरह से चारधाम में यात्रियों का उत्साह दिख रहा है, वह देवभूमि के प्रति लोगों की आस्था को बताता है। इसके अलावा श्री हेमकुंड साहिब के दर्शन के लिए भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। इससे साफ है कि इस साल की यात्रा अपने पुराने सभी रिकॉर्ड तोड़ देगी।
यह भी पढ़े- कांग्रेस नेता ने खुद को गोली से उड़ाया
कुलपति ने बाताया कि 1973 में कुमाऊं विश्वविद्यालय स्थापना के बाद अनेक महान विभूतियों को मानद उपाधि प्रदान कर चुका है। जिनमें डॉ. डीडी पंत, इला चंद जोशी, गोविंद बल्लभ पंत, शैलेश मटियानी, प्रो.कृष्ण चंद जोशी, जनरल बीसी जोशी, डॉ.देश बंधु बिष्ट, ले जनरल जीएस रावत, एचसी पांडे, डॉ. कर्ण सिंह, नरेंद्र दत्त तिवारी, एफएस. नरीमन, बीडी पांडे डॉ. सी रंगराजन, डॉ. आरके पचौरी, डॉ. एमसी.पंत, पदमश्री मृणाल पांडे, पदम भूषण चंडी प्रसाद भट्ट, साहित्यकार हिमांशु जोशी, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, गीतकार प्रसून जोशी, न्यायाधीश डॉ. डीवाई.चंद्रचूर्ण, पत्रकार रजत शर्मा, डॉ.शोमित्र रावत के नाम शामिल हैं।