उत्तराखंडHNN Shortsराष्ट्रीयस्वास्थ्य

रुड़की में H3N2 इन्फ्लूएंजा वायरस ने दी दस्तक, एक महिला में हुई वायरस की पुष्टि, हालत गंभीर, रेफर

H3N2 influenza virus knocks in Roorkee, virus confirmed in a woman, condition critical

H3N2 influenza virus knocks in Roorkee, virus confirmed in a woman, condition critical रुड़की। एच3एन2 इन्फ्लूएंजा वायरस ने रुड़की में भी दस्तक दे दी है। रुड़की निवासी एक महिला में इस वायरस की पुष्टि हुई है। महिला का उपचार हायर सेंटर में चल रहा है। महिला की हालत अभी गंभीर बनी हुई है। रुड़की निवासी एक महिला का कुछ दिन से स्वास्थ्य ठीक नहीं था। चार दिन पहले अचानक ही महिला की तबीयत ज्यादा खराब हो गई। इस पर परिजन उसे एक निजी अस्पताल में लेकर गए। महिला की गंभीर हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। परिजन महिला को हायर सेंटर लेकर पहुंचे। वहां करवाई गई विभिन्न जांच के बाद चिकित्सकों ने बताया कि महिला में एच3एन2 इन्फ्लूएंजा वायरस की पुष्टि हुई है। इसके बाद चिकित्सकों ने एन3एन2 इन्फ्लूएंजा का उपचार शुरू दिया है। पीड़ित मरीज के उपचार के लिए अस्पताल तैयार

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button