हल्द्वानीः पांचों लोकसभा सीटों पर विजयी पताका फहरयेगीं भाजपाः त्रिवेन्द्र
हल्द्वानी : पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने रविवार को एक पत्रकारवार्ता के दौरान हल्द्वानी पहुंचने पर कहा कि तीन राज्यों में भाजपा की ऐतिहासिक विजय महिलाओं, युवाओं, ओबीसी, एसटी, सामान्य, एससी आदि समाज के सभी वर्गों ने खुलकर नरेंद्र मोदी के कार्यों पर मोहर लगाई है।
उन्होंने कहा कि धारा 370 35ए पर सुप्रीम कोर्ट का सुप्रीम निर्णय आया। केंद्र की मोदी सरकार नया केंद्र शासित प्रदेश देश के सभी सीमावर्ती राज्यों का अभूतपूर्व विकास मोदी सरकार की प्राथमिकता रहा है, नारी शक्ति वंदन अधिनियम महिलाओं को 36 प्रतिशत आरक्षण बताता है।त्रिवेंद्र सिंह रावत ने निकाय चुनाव को लेकर कहा कि ओबीसी काउंटिंग की वजह से निकाय चुनावों में देरी हुईं है
कार्यक्रम के दौरान हल्द्वानी में मीडिया से बातचीत करते हुए त्रिवेंद्र सिंह रावत नें कहा की अब ओबीसी काउंटिंग का काम तेजी से चल रहा है और उम्मीद की जा रही है की जल्द चुनाव होगा, उन्होंने कहा की निकाय चुनाव को लेकर काम तेजी से चल रहा है और काम समाप्त होने के बाद निकाय चुनाव पर कुछ भी बोलना उचित होगा।
त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि 2014 और 2019 के मुकाबले 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी और अधिक सीट और मतों के अंतर से अपना परचम लहराएगी, उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीट बीजेपी पहले से बड़े अंतर से जीतने जा रही है। इस मौके पर प्रदेश प्रवक्ता प्रकाश रावत, प्रदेश सह कोषाध्यक्ष साकेत अग्रवाल,मीडिया प्रभारी भुवन भट्ट, मंडल अध्यक्ष राजेंद्र नेगी, महेन्द्र कश्यप आदि मौजूद रहे।