उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव की नजदीकी के चलते बीती देर रात्रि को कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है, पहली सूची में 53 प्रत्याशियों के नाम घोषित किए गए है। कांग्रेस द्वारा जारी की गई पहली सूची में हरक सिंह रावत व उनकी पुत्रवधु अनुकृति गुसाईं का नाम शामिल नहीं है, साथ ही उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत भी किस सीट से चुनाव लड़ेगे इसको लेकर भी अभी स्थिति साफ नहीं हुई है।
हरक सिंह रावत की पुत्रवधु अनुकृति गुसाईं लैंसडॉउन सीट से टिकट की दावेदारी करेंगी, इसी के साथ अभी लैंसडॉउन सीट से किसी प्रत्याशी की घोषणा नहीं की गई है। भाजपा से निष्कासित किए जाने के बाद पूर्व मंत्री हरक सिंह लगभग एक हफ्ते बाद कांग्रेस में वापस शामिल हुए, साथ ही उनकी पुत्रवधु अनुकृति गुसाईं ने भी कांग्रेस पार्टी का दामन थामा है।
यह भी पढ़ें- उत्तरकाशी पहुंचे भाजपा के गंगोत्री विधानसभा के प्रत्याशी सुरेश चौहान
हरक सिंह ने कांग्रेस में शामिल होने के दौरान कहा था कि वह बिना शर्त के कांग्रेस पार्टी में शामिल हो रहे है। पहले उम्मीद जताई जा रही थी कि हरक सिंह के पार्टी में शामलि होने के बाद ही कांग्रसे सूची जारी कर देगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ । कांग्रेस ने बीती देर रात को प्रत्याशियों की सूची जारी की है, इसमें न ही हरक सिंह रावत का नाम है और न ही अनुकृति गुसाईं का। हरीश रावत कहां से चुनाव लड़ेंगे इसको लेकर भी स्थिति कुछ साफ नहीं है।
सिमरन बिंजोला