HARIDWAR : 17 दिन बाद हरकी पैड़ी पर आयी गंगाजी, श्रद्धालुओं ने जमकर लगाई डुबकी

HARIDWAR NEWS :  लंबे इंतजार के बाद आखिरकार हरकी पैड़ी पर गंगा का जलस्तर बढ़ने से घाट पर रौनक लौट आई है। करीब 17 दिन बाद हरकी पैड़ी पर गंगा का प्रवाह सामान्य हुआ है, जिससे स्नान के लिए आने वाले श्रद्धालुओं में खुशी की लहर दौड़ रही है। मंगलवार की सुबह से ही श्रद्धालु हरकी पैड़ी पर पहुंचने लगे थे। सूर्योदय के साथ ही गंगा जल की धार देखकर लोगों के चेहरों पर मुस्कान आ गई। श्रद्धालुओं ने बताया कि बीते कई दिनों से हरकी पैड़ी पर गंगा का जलस्तर काफी कम हो गया था, जिससे स्नान करना मुश्किल हो गया था। अब गंगा के आने से धार्मिक वातावरण एक बार फिर जीवंत हो उठा है।

जलस्तर सामान्य होने से आरती और स्नान व्यवस्था में हुआ सुधार

 

स्थानीय प्रशासन और गंगा सभा के पदाधिकारियों के अनुसार, ऊपरी इलाकों से छोड़ा गया पानी हरिद्वार तक पहुंचने में कुछ दिन का समय लगा। जलस्तर सामान्य होने से आरती और स्नान व्यवस्था में भी सुधार हुआ है। दरअसल हर साल वार्षिक बंदी के दौरान गंगनहर में साफ-सफाई, गेटों की मरम्मत की जाती है। जिसके चलते गंगनहर बंदी से हरकी पैड़ी पर आ रही गंगा की धारा रुक गई थी। स्नान के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था, लेकिन अब पानी आने से सभी में खुशी की लहर है।

 

 

 

सिमरन बिंजोला

More From Author

Govardhan Puja 2025

कब मनाई जाएगी Govardhan Puja 2025? जानें सही तिथि और मुहूर्त

Bollywood Diwali Celebration 2025

Bollywood Diwali Celebration 2025: बॉलीवुड में धूमधाम से मनाई गई दिवाली, देखें तस्वीरें