उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव 14 फरवरी को होंगे जिसको देख कार्यकर्ताओं और नेताओं से लेकर पुलिस प्रशासन तक अलर्ट मोड़ पर आ गए है, साथ ही पुलिस द्वारा चुनावी कार्यों के साथ- साथ राज्य में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए लोगों को जागरुक किया जा रहा है, और फ्लैग मार्च भी निकाला जा रहा है, इसी कड़ी में आज हरिद्वार ज्वालापुर कोतवाली में विधानसभा चुनाव को देखते हुए सीपीएफ के साथ संयुक्त रुप से पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला, जो कि ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र से होते हुए अंबेडकर मूर्ति, मंडी कुआं, चौक बाजार, कटहरा बाजार, दुर्गा चौक आदि क्षेत्र तक निकाला गया।
यह भी पढ़ें- कोरोना के संक्रमण को लेकर आज सीएम अरविंद करेंगे प्रेस वार्ता
सीपीएफ ने फ्लैग मार्च के दौरान जनता से आगामी विधानसभा चुनाव को देख कोविड नियमों का पालन करने के साथ चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न करने में लोगों से पुलिस प्रशासन का सहयोग करने की अपील की। सीपीएफ ने लोगों से कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए कोविड संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रयास किए जा रहे है, जिसमें सभी अपना सहयोग पुलिस को प्रदान करे।
सिमरन बिंजोला