कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन ने दुनिया भर में हड़कंप मचा रखा है। दक्षिण अफ्रीका में इसका पहला मामला सामने आया था जिसके कारण अब कई देशों ने दक्षिण अफ्रिका से आने-जाने वाले यात्रियों को पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया है। साथ ही भारत सरकार ने ओमिक्रोन को लेकर चिंता जताई है। इससे बचने के लिए सरकार कड़े कदम उठा रही है। जिसके चलते केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण आज ओमिक्रोन संक्रमण को लेकर सभी राज्य सरकरों से समीक्षा बैठक करेंगें।
यह भी पढे़ं-दिसंबर में कुमाऊं और गढ़वाल मंडल का दौरा कर सकते है राहुल गांधी
सरकार ने पहले भी इस खतरनाक वायरस को लेकर कोविड नियमों का पालन करने के लिए निर्देश दिए थे। वहीं स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को पत्र लिखकर कोरोना के इस नए वैरिएंट को लेकर इसके रोकथाम करने और इससे बचने के उपाय और कोरोना के टीकाकरण तेजी से करने के निर्देश जारी किये हैं। साथ ही कहा कि बड़ी मुश्किल से देश के हालात सामान्य हो रहे हैं अगर यह कोविड का नया वैरिएंट भारत में फैल गया तो इसको काबू कर पाना बहुत मुश्किल हो जाएगा इसलिए इसे भारत आने से रोकने के लिए सभी को हर संभव प्रयास करने होंगे।
आरती