Heavy collision between utility and tractor near Song river bridge
डोईवाला/रिपोर्ट – आशीष यादव-डोईवाला में उस वक्त बड़ा हादसा होते हुए टला जब डोईवाला शुगर मिल से गन्ना तुला कर जा रहे किसान अमित चौहान के ट्रैक्टर पर हरिद्वार की ओर से आ रही पेंट से भरी हुई गाड़ी पिकअप ने इतनी जबरदस्त टक्कर मारी की ट्रैक्टर के बीच से टूटकर टुकड़े हो गए। पिकअप गाड़ी के ड्राइवर का कहना है कि ट्रैक्टर अनियंत्रित तरीके से चल रहा था और ओवरटेकिंग की वजह से हादसा हुआ गनीमत रही की हादसे मे किसी को गंभीर चोटें नहीं आई वही ट्रेक्टर ड्राइवर को 108 की सहायता से अस्पताल पहुंचाया गया है पिकअप ड्राइवर सकुशल मौके पर मौजूद रहा।