उत्तर प्रदेश विधानसभा में पीएम मोदी के साथ पुराने समय की अदाकारा और मथुरा से सांसद हेमामालिनी लखनऊ में भाजपा कि लिए वोट मांगती दिखेंगी गृहमंत्री अमित शाह भी विपक्षी दलों पर निशाना साधकर भाजपा के लिए वोट मांगेंगे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ ही सीएम योगी आदित्यनाथ की सभा भी डिमांड लखनऊ से भाजपा प्रत्याशियों ने की है सूची में रक्षा मंत्री के साथ ही उमा भारती का नाम भी है।
लखनऊ में 23 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर 16 फरवरी से भाजपा के स्टार प्रचारक यहां दिख सकते हैं भाजपा ने विधानसभा क्षेत्र के हिसाब से की गई स्टार प्रचारकों की मांग सूची तैयार की है जिसे केंद्रीय टीम को भेजा जाएगा।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड कोरोना से 31 जनवरी तक स्कूल बंद, राजनीतिक दलों को राहत
पीएम मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सीएम योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, डॉ. दिनेश शर्मा, मोहनलालगंज से सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर सरोजनी नगर से स्टार प्रचारक बनाए गए हैं।
आरती राणा