हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के पास कोविशील्ड वैक्सीन का पांच दिन का स्टॉक है।बता दें कि प्रदेश में तीन लाख से ज्यादा लोगों को बूस्टर डोज लगाई जानी है। हिमाचल में बूस्टर डोज लगनी शुरू हो गई है। स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि सप्ताह के भीतर कोरोना की दूसरी खेप आने की संभावना है। स्वास्थ्य विभाग ने हर जिले को चार से पांच हजार के बीच डोज भेजी हैं। जिला कांगड़ा, मंडी, शिमला को पांच और इससे ज्यादा डोज दी गई हैं।
तो वही स्वास्थ्य विभाग ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी और अस्पताल प्रशासन से प्रतिदिन बूस्टर डोज लगाने का डाटा मांगा है। अगर किसी जिले में कम बूस्टर डोज लगाते हैं, ऐसी स्थिति में सप्लाई उन जिलों में भेजी जाएगी, जहां लोग वैक्सीन लगाने के लिए आगे आ रहे हैं।
प्रदेश में बुधवार को 807 लोगों के कोरोना सैंपल की जांच हुई है। इनमें चार लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। प्रदेश में इस समय 15 कोरोना पॉजिटिव लोग अस्पतालों में भर्ती हैं।