ऐतिहासिक श्री झण्डे जी मेले के आयोजन की तैयारियों को लेकर देहरादून में श्री दरबार साहिब प्रबन्धन की बैठक आयोजित हुई। बैठक में फैसला लिया गया कि 22 मार्च को ऐतिहासिक श्री झण्डे जी का आरोहण होगा। 22 मार्च को श्री झण्डे जी के आरोहण के साथ ही ऐतिहासिक पवित्र मेले का शुभारंभ हो जाएगा। श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज की ओर से मेला आयोजन समिति के सभी पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
इस दिन सुबह से पुराने झंडेजी को उतारने की प्रक्रिया शुरु होगी। इस बहार नए ध्वजदंड पर गिलाफ चढाने की प्रक्रिया और पुजा के बाद शाम तीन से चार बजे के बीच झंडेजी का आरोहरण किया जाएगा ।
यह भी पढ़े- http://रणनीतिकारों के माथों पर गहराई चिंता की लकीरें
वहीं संगत के ठहरने की व्यवस्था एसजीआरआर पब्लिक स्कूल की विभिन्न शाखाओं के अलावा धर्मशालाओं और होटलों में की गई हैं, इस बार आठ बड़े और चार छोटे लंगर की व्यवस्था रहेगी।