रोटरी क्लब ऑफ़ पटना सिटी द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन
पटना सिटी, रोटरी क्लब ऑफ़ पटना सिटी द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन बेलवरगंज स्थित गिरिराज उत्सव पैलेस में मनाया गया ।
बड़ी संख्या में रोटेरियन सदस्यों की उपस्थिति ने कार्यक्रम में रंग लाया । रंग – गुलाल के इस महापर्व में रोटरी पटना सिटी के सभी सदस्य अपने परिवार के साथ एक – जुट हो कर इस महापर्व को मनाने का कार्य किया वहीं रोटरी में 5 नए सदस्यों ने सदस्यता ग्रहण किया ।
कार्यक्रम के संयोजक रो राजेश बल्लभ उर्फ़ मुन्ना यादव ने सभी सदस्यों एवं अतिथियों का स्वागत करते हुए सभी को होली की ढेर सारी बधाई एवं शुभकामनाएँ दिया ।
कार्यक्रम में रोटरी पटना सिटी के अध्यक्ष रो रवि शंकर प्रीत , सचिव रो अश्वनी राज उर्फ़ पिंकु मेहता , रो बिजय कुमार यादव , रो राज कुमार राजन , रो कृष्ण कुमार यादव , रो शशि शेखर रस्तोगी, रो अनंत अरोड़ा, रो राज कुमार नाहर, रो विश्वजीत कुमार , रो रमेश प्रसाद सहित कई समाजसेवी भी उपस्थित रहे ।