बता दें कि नववर्ष के दौरान धर्मशाला में होटल और रेस्तरां रात 12 बजे तक खुले रहेंगे। सोमवार को नववर्ष की तैयारियों को लेकर उपायुक्त कार्यालय में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने धर्मशाला और साथ लगते क्षेत्रों में यातायात प्रबंधन बनाए रखने के लिए कुछ हिदायतें जारी कीं।
उपायुक्त ने कहा कि पर्यटकों की सुविधा के लिए पुलिस ग्राउंड धर्मशाला में पार्किंग व्यवस्था की जाएगी। इसके साथ ही मैक्लोडगंज में नववर्ष के दौरान जाम की स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन की टीम सर्वे कर नववर्ष के लिए रोडमैप तैयार करेगी।तो इस अवसर पर एडीएम रोहित राठौर, नगर निगम आयुक्त प्रदीप ठाकुर, स्मार्ट सिटी होटल एंड रेस्तरां एसोसिएशन के अध्यक्ष राहुल धीमान मौजूद रहे।